Yamaha India: यामाहा ने भारतीय मार्केट में एक साथ चार नये बाइक्स को लॉन्च कर दिया है. ये सभी बाइक्स 150cc सेगमेंट में लॉन्च किये गए हैं. बता दें ये सभी पूरी तरह से नयी बाइक्स नहीं हैं बल्कि, अपडेटेड मॉडल्स हैं. नयी बाइक्स की लिस्ट में R15, MT-15, FZ-X और FZ-S शामिल हैं. अगर आप भी इनमें से किसी भी बाइक को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आज हम आपको इनसे जुड़ी हर जानकारी देने वाले हैं. बता दें इन सभी बाइक्स में अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा बेहतरीन फीचर्स और देखने को मिल जाएंगे. तो चलिए अब इन बाइक्स के बारे में जानते हैं विस्तार से.
यामाहा ने भारत में युवाओं को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली R15M को बिलकुल ही नये अवतार में पेश कर दिया है. अगर आप सोच रहे हैं कि इस बाइक में कंपनी ने क्या नया दिया है तो बता दें अब इसमें आपको नाईट मोड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है. इस रेसिंग बाइक में अब आपको नया सिग्नेचर व्हाइट और ब्लू यामाहा पेंटेड कलर का ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा. यह बाइक नयी उत्सर्जन मापदंड OBD 2 के आधार पर तैयार की गयी है. यह नये मापदंड 1 अप्रैल से लागू कर दिए जाएंगे. कंपनी ने इस बाइक की शुरूआती कीमत 1,80,900 रुपये रखी है.
Also Read: Yamaha RX100 जल्द नये अवतार में होगी लॉन्च, पावरफुल इंजन के साथ मिलेंगे हाइटेक फीचर्स
नयी FZ-X में अब आपको गोल्डन व्हील ट्रिम्स, LED टर्न इंडीकेटर्स और LED टेल लाइट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. केवल यहीं नहीं यामाहा ने अब अपनी इस बाइक में इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलैंप्स भी दिया है. इस बाइक को तीन कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है. इनमें डार्क मैट ब्लू और मैट कॉपर शामिल हैं.अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 1,35,900 रुपये की शुरूआती कीमत चुकानी पड़ेगी.
यामाहा की MT-15 की अगर बात करें तो अब इसमें आपको 155cc एक लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलने वाला है. इस बाइक में अपसाइड-डाउन फोर्क्स, रियर मोनोशॉक और डिस्क ब्रेक हैं जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इस बाइक को अब स्यान स्टोर्म, मेटैलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू और आइस-फ्लुओ वर्मिलियन कलर में पेश किया है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1,68,400 रुपये रखी है.
Also Read: Affordable Sports Bike: ये हैं देश की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक्स, कीमत जानकार हैरान हो जाएंगे आप
कंपनी ने अब इस बाइक के डिजाइन को अपग्रेड किया है. इस बाइक में अब आपको LED लैंप और नए हेडलैंप देखने को मिलने वाला है. केवल यहीं नहीं कंपनी ने अब इस बाइक में इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स का भी सपोर्ट दिया है. कुछ आधुनिक फीचर्स की अगर बात करें तो अब इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ट्रैक्शन कंट्रोल भी देखने को मिलने वाला है. कंपनी ने इस बाइक की शुरूआती कीमत 1,15,200 रुपये रखी है.