16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yamaha YZF-R3 2022 इस दिन होगी भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत से जुड़ी डीटेल्स

Yamaha जल्द भारत में अपने YZF-R3 को भारत में लॉन्च करने वाला है. उम्मीद ही कि कंपनी अपने इस स्पोर्ट्स बाइक को इस साल दिवाली तक लॉन्च कर सकती है. Yamaha की यह बाइक 321CC के इंजन के साथ आएगी. भारत में इस बाइक का मुकाबला KTM RC 390 और TVS Apache RR 310 से होने वाला है.

Yamaha YZF-R3: यामाहा जल्द भारत में अपनी क्वार्टर लीटर सेगमेंट स्पोर्ट्स बाइक YZF-R3 को जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है. इस बाइक को कंपनी इसी साल दिवाली में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने पहले भी इस बाइक को 2015 में लॉन्च किया था. लेकिन, बाद में इसे डिसकंटिन्यू कर दिया था. पहले की तुलना में अब इस बाइक में BS VI इंजन दिया गया है. चलिए इस बाइक से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

Yamaha YZF-R3 Spcifications

Yamaha YZF-R3 में कंपनी ने 321CC का इंजन दिया है. यह इंजन 40bhp की पावर और 29.4nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है. इस बाइक में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच का इस्तेमाल किया है. यह एक ऑइल कूल्ड DOHC इंजन है. इस बाइक का इंजन काफी हाई स्पीड में भी बिना वाईब्रेशन के चल सकता है.

Yamaha YZF-R3 Features

Yamaha ने अपनी आने वाली इस बाइक में ट्विन LED हेडलैंप, फास्ट इंजन कूलिंग के लिए सेंट्रल एयरडक्ट, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, फ्रंट काव्ल माउंटेड स्पोर्टी रियर व्यू मिरर, साइड फैरिंग माउंटेड टर्न इंडीकेटर्स, स्प्लिट सीट डिजाइन, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, उपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आपको बता दें इस बाइक में कंपनी ने काफी हल्के चेसिस का इस्तेमाल का इस्तेमाल किया है. चेसिस हल्का होने की वजह से इसका पावर टू वेट रेश्यो बढ़ गया है.

Yamaha YZF-R3 Dimension

Yamaha की आने वाली यह एक स्पोर्ट्स बाइक है. स्पोर्ट्स बाइक होने की वजह से इस बाइक में 780mm हाइट का सीट दिया गया है. सीट हाइट कम होने की वजह से इसे छोटे कद के राइडर्स भी चला सकेंगे. इस बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने अपसाइड डाउन फ्रंट सस्पेंशंन, प्रीलोड अडजस्टेबल रियर मोनोशॉक, 298mm फ्रंट डिस्क, 220mm रियर डिस्क, ड्यूल चैनल ABS और 17 इंच के व्हील्स दिए हैं.

Yamaha YZF-R3 Price

Yamaha अपने इस स्पोर्ट्स बाइक को करीब 3.51 लाख रुपये में लॉन्च कर सकती है. भारत में इस बाइक का मुकाबला KTM RC 390, TVS Apache RR 310 और हाल ही में लॉन्च हुई BMW G310RR से होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें