Yezdi Bike Launch: महिंद्रा ग्रुप की कंपनी क्लासिक लीजेंड्स आज यानी 13 जनवरी को Yezdi Roadking लॉन्च करने जा रही है. यह एक रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल हो सकती है. कंपनी ने कुछ महीनों पहले रोडकिंग के नाम से ट्रेडमार्क फाइल कर भारत में अपने शानदार आगाज की झलक दे चुकी है. इस सेगमेंट में फिलहाल रॉयल एनफील्ड का दबदबा है.
वहीं, कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया में अपने अपकमिंग बाइक Yezdi एडवेंचर को टीज किया था. अब समय आ चुका है इस शानदार ऑफ रोड मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग का. Yezdi Roadking लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. आइए जान लेते हैं इस रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल में क्या होगा खास-
Also Read: Royal Enfield Classic 350 से लेकर Himalayan तक हो गई महंगी, देखें नयी प्राइस लिस्ट
भारत में Yezdi बाइक्स 1960 के दशक के अंत में बाजार में आयी थी. इसे लोगों के बीच खूब पसंद किया गया और 1990 दशक के अंत तक इसका प्रोडक्शन होता रहा. Yezdi रेंज की मोटरसाइकिलों में रोडकिंग, क्लासिक, मोनार्क जैसी वर्सटाइल बाइक्स खूब बिकीं. Yezdi बाइक्स का भारत में अपना अलग ही क्रेज रहा है, जिसे उस दौर की बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा जा सकता है.
Yezdi Roadking ADV एक रेट्रो स्टाइल एडवेंचर बाइक होगी, जिसे आधिकारिक तौर पर आज यानी 13 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस सेगमेंट में फिलहाल रॉयल एनफील्ड का दबदबा है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इस बाइक को लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड की ऑफ रोडिंग बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन से होगा.
Also Read: Yezdi ADV रेट्रो बाइक लॉन्च के लिए तैयार, Anand Mahindra ने ट्वीट कर कह दी ऐसी बात
येज्दी नाम की बाइक को जावा कंपनी ने बनाया था. महिंद्रा ग्रुप की क्लासिक लीजेंड्स ने भारत में येज्डी (Yezdi) से पहले प्रसिद्ध चेक ब्रांड जावा (Jawa) को रीलॉन्च कर लोगों के बीच एक बार फिर से नयी पहचान दी. इसके साथ ही, कंपनी ने यूके स्थित बीएसए (BSA) मोटरसाइकिल ब्रांड को भी इसमें शामिल किया. वहीं, 1970 के दशक में युवाओं की पसंदीदा क्लासिक येज्डी (Yezdi) बाइक एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है.