#YogiOpposesModi Trending On Social Media, Raksha Bandhan 2022: सोशल मीडिया पर फ्री पॉलिटिक्स को लेकर #YogiOpposesModi ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुजुर्ग महिलाओं को त्योहारी छूट दी है. सीएम योगी ने कहा कि जल्द ही 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी. यही नहीं, यूपी के सीएम योगी ने प्रदेश की महिलाओं को अगले दो दिन तक रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा (Free Bus Service For Women) की सौगात दी है. महिलाएं 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज की किसी भी बस में मुफ्त सफर कर सकेंगी.
सोशल मीडिया पर इसी बात को लेकर #YogiOpposesModi ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, हमारे देश में वोट बैंक को प्रभावित करने के लिए राजनीति में मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की जो परंपरा है, उस पर प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों करारा प्रहार किया. पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘रेवड़ी कल्चर’ देश के विकास के लिए बहुत घातक है. उन्होंने देश, खासकर देश के युवाओं को इससे सावधान किया. पीएम ने कहा कि आप सावधान नहीं रहे, तो आपका आज और कल गुमराह हो जाएगा. इस रेवड़ी कल्चर से देश आगे नहीं बढ़ेगा.
Also Read: Raksha Bandhan 2022: बहन को गिफ्ट करना है स्मार्टफोन, तो 20000 के अंदर ये हैं बेस्ट ऑप्शंसअब यूजर्स सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ की ‘फ्री पॉलिटिक्स’ को लेकर भाजपा नेताओं और उनकी कार्यशैली की खिंचाई कर रहे हैं. लोग पीएम मोदी के ‘फ्री की रेवड़ी’ वाले बयान को कोट कर रहे हैं. इसके साथ, भाजपा नेताओं के बयानों का जिक्र करते हुए इस बात की याद दिला रहे हैं कि भाजपा नेताआें के बीच कितना विरोधाभास है. उनके वरिष्ठ नेता ‘मुफ्त की रेवड़ियाें’ को लेकर लोगों को सावधान करते हैं और उनकी ही पार्टी के अन्य नेता खुलेआम ‘फ्री की रेवड़ी’ वाली परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. आप भी देखिए इस मुद्दे को लेकर #YogiOpposesModi पर कैसे कैसे ट्वीट्स आ रहे हैं-
Also Read: Rakshabandhan 2022: अगर हैं बहन से दूर तो रक्षाबंधन पर ऑनलाइन मिटाएं दूरियां, ऐसे मनाएं राखी का त्योहार#YogiOpposesModi
— AA-Fan (@AAFanraluccha) August 10, 2022
Now it's clear Yogi opposes the Bjp .. battlefield ready pic.twitter.com/jt5rieJOba
देर सवेर योगी जी को भी पता लग गया, देश तो @ArvindKejriwal के दिखाए रास्ते से ही आगे बढ़ेगा#YogiOpposesModi
— Ashu Deori (@ashu_deori) August 10, 2022
Yogi vs Modi.
— CONGRESS FOREVER (@MyLeaderRahul) August 10, 2022
Advani looking at the fight be like..#YogiOpposesModi pic.twitter.com/yfMndlhnWC
Modi opposes, Yogi proposes —
— Vinay Mishra (@vinaymishra_aap) August 10, 2022
Freebies in UP announced by CM Yogi is a clear message that he is unwilling to allign with Modi's ideology of no Freebies#YogiOpposesModi