अगर आपको कोई जरूरी ई-मेल भेजना हो और आपका इंटरनेट कनेक्शन ठीक से काम नहीं कर रहा है तो यह एक बड़ी समस्या बन सकती है. लेकिन अगर आप जीमेल के यूजर है तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आप जीमेल को ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
जी हां, जीमेल के जरिए अब आप ऑफलाइन यानी बिना इंटरनेट के भी अपना जरूरी ई-मेल भेज सकते हैं.
इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी आप अपने जीमेल पर आए मेल पढ़ सकते हैं, रिप्लाई कर सकते हैं.
ऑफलाइन ई-मेल मैसेज पढ़ने और रिप्लाई करने की सहूलियत के लिए आपको गूगल क्रोम में mail.google.com को पहले बुकमार्क करना होगा.
आप ऑफलाइन जीमेल सिर्फ क्रोम विंडो पर ही देख सकते हैं इसलिए सबसे पहले गूगल क्रोम को अपने सिस्टम पर डाउनलोड कर लें.
अब जीमेल ऑफलाइन सेटिंग में जाएं या लिंक- https://mail.google.com/mail/u/0/#settings/offline पर क्लिक कर दें.
ऑफलाइन मेल को इनेबल करें. फिर अपनी सेटिंग में जाएं. और आप कितने दिनों के मेसेज को सिंक करना चाहते हैं सेव कर लें.
अगर आप अपने सिस्टम पर जीमेल को बुकमार्क कर लेंगे तो ईमेल को ऑफलाइन एक्सेस करना बेहद आसान हो जाएगा.