Loading election data...

Rakhi Special Explainer : इलेक्ट्रिक स्कूटी गिफ्ट कर बहनों को दे सकते हैं सरप्राइज, जानें नायाब तोहफे के फायदे

भारत में दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प, हीरो की सहयोगी अमेरिकी कंपनी जीरो, बजाज ऑटो, ओला इलेक्ट्रिक, एथर इलेक्ट्रिक समेत दर्जनों कंपनियां और स्टार्टअप हैं, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर और ई-मोटरसाइकिलों का निर्माण करती हैं और बाजार में बिक्री करती हैं.

By KumarVishwat Sen | August 29, 2023 12:30 PM

रांची : रक्षाबंधन भाई-बहनों के प्यार और स्नेह के प्रतीक वाला पावन त्योहार है. यह पावन त्योहार बस एक दिन बाद आने ही वाला है. आम तौर पर भारत में हर भाई अपनी बहन को खुश और सुखी रखने का प्रयास करता है. इसके लिए वह जी-जान एक कर देता है. खासकर, जब रक्षाबंधन या राखी का त्योहार आता है, तो भाई अपनी कलाई पर राखी बंधवाने के एवज में बहन को खुश और सुखी रखने का कामना तो करते ही हैं. इसके साथ ही, वह अपनी लाडली बहन को अनमोल तोहफा भी देना चाहते हैं, ताकि वह उसे जीवनभर संजोकर रखे और लोगों को बताए कि फलाने साल की राखी पर मेरे भाई ने ये अनमोल तोहफा दिया. अगर आप भी अपनी बहन को इस राखी पर सरप्राइज करने वाला तोहफा देना चाहते हैं, तो हमारी सलाह यह है कि आप अपनी बहन को बाजार में सस्ती कीमतों पर उपलब्ध होने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी गिफ्ट करके सरप्राइज दे सकते हैं.

नायाब तोहफे के क्या हैं फायदे

फायदा नंबर-एक

अब अगर आपने इस साल की राखी पर अपनी प्यारी बहना को इलेक्ट्रिक स्कूटी गिफ्ट कर देते हैं, तो इसके कई फायदे हैं. सबसे पहला फायदा तो ये है कि आपकी बहन उस गिफ्ट को लेकर हर वक्त आपके नाम का माला जपती रहेगी. दूसरा, इलेक्ट्रिक स्कूटी गिफ्ट करने से ईंधन पर खर्च होने वाले पैसों की भी बचत होगी. अभी सोमवार को ही देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाले स्टार्टअप ओला इलेक्ट्रिक ने दावा किया है कि अगर कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदता है, तो उसे साल में ईंधन पर खर्च होने वाले करीब 13,000 रुपये की बचत होती है. वाहन निर्माता का कहना है कि आम तौर पर जब कोई व्यक्ति पेट्रोल ईंधन चालित स्कूटर अथवा मोटरसाइकिल खरीदता है, तो उसे एक महीने में ईंधन पर कम से कम 1100 रुपये से 1500 रुपये के बीच खर्च करना पड़ता है. अब अगर आपने इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी प्यारी बहना को गिफ्ट कर दिया, बैटरी चार्ज करने के लिए बैटरी चार्ज करने पर लगने वाले बिजली बिल को काट दें, तो भी आपको एक महीने में कम से कम 1100 रुपये की बचत होगी. अब एक महीने में अगर 1100 रुपये बचते हैं, तो पूरे साल में 13,000 से अधिक पैसों की बचत हो जाएगी.

फायदा नंबर-दो

जब आप अपनी बहन को राखी पर इलेक्ट्रिक वाहन गिफ्ट करेंगे, तो आपको इसकी खरीद करने पर सरकार की ओर से फेम योजना के तहत सब्सिडी भी दी जाएगी. सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद, बिक्री और इसके उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए फेम योजना के तहत इसके उत्पादक कंपनियों और ग्राहकों को सब्सिडी देती है. सरकार के इस कदम से ग्राहकों की खरीद और उत्पादक कंपनियों को उत्पादन लागत में राहत मिलती है. इससे इलेक्ट्रिक स्कूटी की खरीद पर आपको कंपनी की ओर से मूल कीमत में छूट का लाभ मिल जाता है.

फायदा नंबर-तीन

राखी पर बहनों को इलेक्ट्रिक स्कूटी गिफ्ट करने का तीसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे वातावरण में वायु प्रदूषण कम होगा. आम तौर पर जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल, डीजल) और गैसोलीन (सीएनजी) से चलने वाले वाहनों से वातावरण में कार्बन मोनोक्साइड, मीथेन और नाइट्रस ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों का उत्सर्जन होता है. इन गैसों के प्रभाव से मनुष्य आंख और स्वांस संबंधी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाता है. इसके साथ ही, इन गैसों के प्रभाव से सूर्य की किरणों से निकलने वाली अल्ट्रावॉयलट किरण धरातल तक ठीक ढंग से पहुंच नहीं पाती हैं, जिससे हमारे पेड़-पौधों को ढीक ढंग से भोजन नहीं मिल पाता है और वे समय से पूर्व सूखने लगते हैं. हरियाली नष्ट होने लगती है और जमीन बंजर बनने लगती है. इसके साथ ही, इन गैसों की वजह से हमारे वायुमंडल की ऊपरी परत पर बने ओजोनमंडल का भी क्षरण होता है, जिसे हम ‘ओजोन परत में छेद’ होना भी कहते हैं. अब अगर आप अपनी बहन को राखी पर इलेक्ट्रिक स्कूटी गिफ्ट करते हैं, तो इससे न केवल आपकी बहन ही सुखी होगी, बल्कि देश-दुनिया की लाखों-करोड़ों बहनों के जीवन को सुखमय बनाने में कहीं न कहीं आपकी भूमिका भी अहम होगी.

भारत में कौन-कौन बनाते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर और कीमत क्या है

आपको बता दें कि भारत में दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प, हीरो की सहयोगी अमेरिकी कंपनी जीरो, बजाज ऑटो, ओला इलेक्ट्रिक, एथर इलेक्ट्रिक समेत दर्जनों कंपनियां और स्टार्टअप हैं, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर और ई-मोटरसाइकिलों का निर्माण करती हैं और बाजार में बिक्री करती हैं. इसमें अब आप कहेंगे कि इनकी कीमत क्या है. तो आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक्स-शोरूम में कीमत 80,000 रुपये से शुरू होकर करीब 1.50 लाख रुपये तक जाती है. इसमें इनके अलग-अलग फीचर्स, डिजाइन, माइलेज, बूट स्पेस, बैटरी पैक आदि उपलब्ध कराए जाते हैं.

ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटरों की कीमत

इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ने 15 अगस्त को दो नए उत्पाद पेश किए थे. इनमें जेन2 एस1 प्रो और एस1 एक्स शामिल हैं. ये ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ उपलब्ध होंगे. तीनों मॉडलों की कीमत कीमत करीब 90,000 रुपये और 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. स्टार्टअप की ओर से ये कीमत ग्राहकों के बजट को देखते हुए तय की गई है.

एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का सस्ता वैरिएंट

बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X का नया सस्ता वैरिएंट को 14 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया है. इसमें एथर 450X और एथर 450X प्रो-पैक शामिल हैं. कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो से 450 प्लस वैरिएंट को हटा दिया है. 2023 एथर 450X को दो ट्रिम में पेश किया गया है, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत (राज्य सरकार की सब्सिडी सहित) 98,183 रुपये है. वहीं, प्रो पैक की कीमत 30 हजार रुपये है. इस पैक के साथ इसका टॉप-स्पेक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपये है. इस पैकेज में फास्ट चार्जिंग समेत कई सुविधाएं दी गई हैं. स्कूटर अब कॉस्मिक ब्लैक, सॉल्ट ग्रीन, ट्रू रेड, लूनर ग्रे, स्पेस ग्रे और स्टिल वाइट कलर में अवेलेबल है.

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 67,190 रुपये से शुरू होती है. यह प्राइस हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा की है, जो सबसे सस्ती स्कूटर है. हीरो इलेक्ट्रिक की सबसे महंगी स्कूटर हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा है, जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपये है. हीरो इलेक्ट्रिक के पॉपुलर मॉडल में 6 स्कूटर और 6 इलेक्ट्रिक हैं. भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में एई-8 शामिल हैं, जिन्हें 2023 में लॉन्च किया जा सकता है.

Also Read: Raksha Bandhan 2022: राखी पर आपकी बहन को पसंद आएंगे ये हाई टेक गिफ्ट, रक्षाबंधन बन जाएगा खास

बजाज ऑटो का इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत के बाजार में बिक्री के लिए बजाज ऑटो के उपलब्ध स्कूटरों में एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक है. कंपनी ने अभी हाल ही के दिनों में इसकी कीमत में कटौती करने का ऐलान किया है. कंपनी के इस कदम में बाद बजाज ऑटो का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्स-शोरूम में 1 लाख 30 हजार रुपये में मिल जाएगा. हालांकि, इससे पहले इसकी कीमत 1 लाख 52 हजार रुपये थी. बजाज ऑटो ने इसकी कीमत में करीब 22,000 रुपये की कटौती की है.

Next Article

Exit mobile version