YouTube ने किया Dislike बटन से जुड़ा बड़ा बदलाव, जानें पूरी बात

Youtube Dislike Button: गूगल के ऑनलाइन वीडियाे प्लैटफॉर्म यूट्यूब के डिसलाइक बटन को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है. यूट्यूब के इस बदलाव के बाद यूजर्स डिसलाइक बटन को किसी की ट्रोलिंग के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2021 12:35 PM

YouTube Dislike Button: गूगल के ऑनलाइन वीडियाे प्लैटफॉर्म यूट्यूब के डिसलाइक बटन को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है. यूट्यूब के इस बदलाव के बाद यूजर्स डिसलाइक बटन को किसी की ट्रोलिंग के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

आपको याद दिला दें कि यूट्यूब के डिसलाइक बटन पिछले कुछ समय से विवाद में रहा है. खासकर तब, जब पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को YouTube पर लगभग 10 लाख Dislike मिले थे. इसके बाद आरोप लगे कि इसके पीछे बड़े विरोधी दल का हाथ है.

Also Read: YouTube में होने जा रहा बड़ा बदलाव, नहीं दिखेगा Dislike काउंट

कई और मौकों पर भी देखा गया है कि डिसलाइक को एक कैंपेन की तरह चलाया जाने लगा, और लोग अपनी दुश्मनी साधने या भड़ास निकालने के लिए किसी वीडियो को देखे बिना भी डिसलाइक करने लगे. इसके बाद YouTube ने इस साल मार्च में Dislike बटन में बदलाव का ऐलान किया, जिसे अब रोलआउट किया जा रहा है.

YouTube Dislike बटन में क्या बदला?

The Verge की रिपोर्ट के अनुसार, YouTube का Dislike बटन पहले की तरह मौजूद रहेगा. लेकिन अब पब्लिकली नहीं दिखेगा कि आखिर YouTube वीडियो को कितने लोगों ने डिसलाइक किया है, वो नंबर्स नहीं दिखेंगे.

Also Read: Youtuber भुवन बाम ने ऐसे की थी अपने करियर की शुरूआत, रेस्टोरेंट में गाते थे गाना

इस तरह YouTube के Dislike बटन का इस्तेमाल किसी के खिलाफ कैंपेन चलाने या फिर किसी को बदनाम करने के लिए नहीं किया जा सकेगा. नये बदलाव के बाद लेकिन कंटेंट क्रिएटर्स देख सकेंगे कि आखिर उनके वीडियो को कितने लोगों ने नापसंद किया है.

Youtube के इस कदम से क्रिएटर्स को अपने वीडियो पर एक सटीक फीडबैक मिल जाएगा. साथ ही YouTube के Dislike बटन का गलत इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकेगा. Dislike काउंट हाइड केवल YouTube तक ही सीमित नहीं रहेगा.

Also Read: YouTube लाया नया फीचर, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खुला कमाई का नया रास्ता

Next Article

Exit mobile version