22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Youtube पर फिर से देख सकेंगे HD वीडियो, कोरोना ने लगवायी थी रोक

Youtube, Youtube Video, Youtube Video Platform, HD Video, technology, social media, Netflix, Amazon Prime, youtube hd content, wifi, mobile data, high resolution, social media : YouTube ने अपने मोबाइल ऐप पर HD यानी हाई डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग को दोबारा शुरू कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने बीते मार्च माह में हाई डेफिनिशन सर्विस को लॉकडाउन के दौरान YouTube, Netflix और Amazon Prime जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर बंद कर दिया था.

Youtube, Youtube Video, HD Video: YouTube ने अपने मोबाइल ऐप पर HD यानी हाई डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग को दोबारा शुरू कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने बीते मार्च माह में हाई डेफिनिशन सर्विस को लॉकडाउन के दौरान YouTube, Netflix और Amazon Prime जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर बंद कर दिया था.

YouTube की ओर से ऐसा कदम भारत में इंटरनेट की खपत को रोकने के इरादे से उठाया गया था. इसके लिए कंपनी ने इस दौरान मोबाइल पर केवल 480p की वीडियो स्ट्रीमिंग क्वॉलिटी देने का फैसला किया था. इससे यूजर्स अधिकतम SD (480 पिक्सल) पर ही YouTube वीडियो देख पा रहे थे.

बहरहाल, YouTube की तरफ से अब यह रोक हटा ली गई है. ऐसे में यूजर्स Youtube मोबाइल ऐप पर एचडी और फुल एचडी वीडियो देख पाएंगे. हालांकि, इसके लिए कंपनी ने एक नयी शर्त यह जोड़ दी है कि YouTube के एचडी और फुल एचडी वीडियो केवल वाई-फाई कनेक्शन रखने वाले यूजर्स ही देख पाएंगे. यानी YouTube का हाई डेफिनेशन कटेंट देखने के लिए आपके पास Wi-fi कनेक्शन होना जरूरी है.

Also Read: YouTube Bedtime Reminder: वीडियो देख जब बोझिल हो जाएंगी आंखें, तो फोन बोलेगा- सो जा मामू!

इसका मतलब यह हुआ कि वाई-फाई नेटवर्क पर अब 720p, 1080p और 1440p पर YouTube वीडियो देखा जा सकता है. इससे पहले 144p, 240p, 360p और 480p का विकल्प मिल रहा था.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें