YouTube ने पेश किये दो नये फीचर्स, क्रिएटर्स को होगी सुविधा, जानें कैसे करता है काम
यूट्यूब ने हाल ही में अपने प्लैटफॉर्म पर दो नये फीचर्स को जोड़ा है. इन दोनों ही फीचर्स का फायदा कंटेंट क्रिएटर्स को मिलने वाला है. अगर आप भी एक कंटेंट क्रिएटर हैं तो इन दोनों ही फीचर्स के बारे में आपको पता होना बेहद जरुरी है. तो चलिए इन फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
YouTube New Features: यूट्यूब आये दिन अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अपने प्लैटफॉर्म पर नये फीचर्स को जोड़ता रहता है. इन नये फीचर्स की वजह से यूजर्स का एक्सपीरियंस बदलता है और इसके साथ ही प्लैटफॉर्म पर नयी संभावनाएं भी मिलती है. बता दें हाल ही में YouTube ने अपने प्लैटफॉर्म पर दो नये फीचर्स को जोड़ा है. इन दोनों ही फीचर्स का फायदा प्लैटफॉर्म पर मौजूद कंटेंट क्रिएटर्स को मिलने वाला है. अगर आप भी एक क्रिएटर हैं तो प्लैटफॉर्म पर जोड़े गये इन दोनों ही फीचर्स के बारे में आपको पता होना बेहद ही जरुरी है. तो चलिए इन फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
वीडियो अपलोड होने से पहले ही पता चल जाएगा अपलोड टाइम
YouTube पर जोड़े गए इस फीचर की मदद से अब क्रिएटर्स को किसी भी वीडियो को अपलोड करने से पहले ही उसके फुल क्वालिटी और वीडियो अपलोड टाइम को लेकर सारी जानकारी मिल जाएगी. कंपनी की अगर माने तो इस यह फीचर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करने वाले क्रिएटर्स की मदद करेगा किसी भी वीडियो के प्लैटफॉर्म पर अपलोड होने की पूरी जानकारी देने में. बता दें यह नया फीचर स्टैंडर्ड डेफिनिशन, हाई डेफिनिशन और 4K शामिल हैं. हालांकि, YouTube ने यह बात भी क्लियर कर दिया है कि HD और 4K क्वालिटी के वीडियो को अपलोड करने में ज्यादा समय लगेगा. कंपनी ने इस फीचर को कई यूजर्स के लिए जारी भी कर दिया है और बाकि सभी यूजर्स के लिए भी इस फीचर को जल्द ही जारी कर दिया है.
गलत कमेंट करने वाले यूजर्स होंगे ब्लॉक
YouTube का यह दूसरा फीचर उस समय काम आएगा जब कोई भी आपके वीडियो पर गलत कमेंट या फिर अपशब्द का इस्तेमाल करेगा. अक्सर ऐसा होता है कि कोई क्रिएटर प्लेफॉर्म पर अपनी वीडियो अपलोड करता है और उस वीडियो पर लोगों के गलत कमेंट्स आने शुरू हो जाते हैं. YouTube पर जोड़ा गया यह नया फीचर उन्ही कमैंट्स को हटाने में मददगार साबित होगा. बता दें कंपनी ने इस फीचर का नाम Comment Removal Warnings रखा है. इस फीचर की मदद से प्लैटफॉर्म पर गलत कमेंट्स डिलीट कर दिए जाएंगे और गलत कमेंट करने वाले यूजर्स को कंपनी के तरफ से वार्निंग भी दी जाएगी. वार्निंग मिलने के बाद भी अगर यूजर गलत कमेंट करना बंद नहीं करेगा तो उसका अकाउंट 24 घंटों के अंदर बंद कर दिया जाएगा. फिलहाल यह फीचर सिर्फ अंग्रेजी भाषा पर ही काम करेगा. लेकिन, आने वाले कुछ ही समय में इस फीचर को बाकी सभी भाषाओं के लिए भी जारी कर दिया जाएगा.