यू-ट्यूब ने 10 लाख से ज्यादा वीडियोज अपने प्लेटफॉर्म से हटाये, …जानें क्यों किया ऐसा?

Youtube, Video, Corona virus : सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म से 10 लाख से ज्यादा वीडियोज को डिलीट कर दिया है. यू-ट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म से ऐसे ही वीडियो को डिलीट किया है, जिसमें कोरोना वायरस से संबंधित गलत जानकारी प्रसारित की गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2021 8:36 PM
an image

सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म से 10 लाख से ज्यादा वीडियोज को डिलीट कर दिया है. यू-ट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म से ऐसे ही वीडियो को डिलीट किया है, जिसमें कोरोना वायरस से संबंधित गलत जानकारी प्रसारित की गयी थी.

कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नील मोहन के मुताबिक, कंपनी ने अपनी नीति के अनुसार ही वीडियोज को डिलीट किया है. गलत सूचना के प्रसार पर कंपनी सख्त रवैया अपनाती है. इसी के तहत लगातार एक्शन भी लिये जाते हैं.

उन्होंने बताया कि पिछले साल फरवरी माह से अभी तक यूट्यूब पर कोरोना वायरस से संबंधित गलत जानकारी प्रसारित की जानेवाली एक मिलियन से अधिक यानी 10 लाख से ज्यादा वीडियोज को हटा दिया गया है.

यू-ट्यूब से वीडियोज को प्रति तिमाही के अनुसार हटाया गया गया है. इनमें कई ऐसे वीडियोज भी हैं, जिन्हें 10 से भी कम बार देखा गया है. इन वीडियोज के कारण उपयोगकर्ताओं तक गलत जानकारी जा रही थी. कई उपयोगकर्ता जांच किये बिना ऐसी खबरों पर विश्वास भी कर लेते हैं.

मालूम हो कि यू-ट्यूब ने पिछले साल नवंबर माह में भी कई ऐसे वीडियो हटाये थे, जिनमें अमेरिकी चुनाव से संबंधित गलत सूचनाएं थीं. यू-ट्यूब ऐसे कदम इसलिए उठाता है, जिससे उपयोगकर्ताओं तक गलत कंटेंट कम-से-कम मिले.

कंपनी उपयोगकर्ताओं के अनुभवों को बढ़ाने के लिए भी कई फीचर पर काम कर रही है. इनमें से एक चैप्टर फीचर है. कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग अल्गोरिदम तकनीक पर आधारित है. इस फीचर के जरिये उपयोगकर्ता खुद को चैप्टर वीडियो से कनेक्ट कर पायेंगे.

Exit mobile version