YouTube बनेगा कमाई का बड़ा जरिया, ये है कंपनी का प्लान

Youtube NFT Metaverse : ब्लॉकचेन बेस्ड एनएफटी टेक्नोलॉजी के जरिये यूट्यूब वीडियो बनाने वाले यूजर्स अपने यूनीक वीडियो, फोटो और आर्ट वर्क को पेश कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2022 11:51 PM
an image

YouTube Profit NFT : वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म यूट्यूब ने भी मेटावर्स में एंट्री करने का ऐलान कर दिया है. यूट्यूब ने ऐलान किया है कि कंपनी 2022 में ब्लॉकचेन बेस्ड नॉन फंजिबल टोकन यानी NFT टेक्नोलॉजी लेकर आयेगी, जो यूट्यूब के मौजूदा वीडियो सिस्टम से अलग होगी. इसमें फ्रॉड का खतरा कम होगा. यूजर्स इसकी मदद से मोटी कमाई कर पाएंगे.

क्या होगा फायदा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्लॉकचेन बेस्ड एनएफटी टेक्नोलॉजी के जरिये यूट्यूब वीडियो बनाने वाले यूजर्स अपने यूनीक वीडियो, फोटो और आर्ट वर्क को पेश कर सकेंगे. कोई भी यूजर यहां से अपना यूट्यूब वीडियो खरीद और बेच पाएगा.

NFT क्या होता है?

NFT एक क्रिप्टो टोकन होता है. यानी अगर आपने एक यूनीक आर्ट वर्क बनाया है, तो उसकी एक कीमत होगी, जिसके बदले में आपको नॉन फंजिबल टोकन दिया जाएगा. NFT की मदद से डिजिटल वर्ल्ड में किसी पेंटिंग, किसी पोस्टर, ऑडियो या वीडियो को खरीद और बेचकर कमाई की जा सकती है.

Also Read: YouTube पर 1000 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया यह वीडियो, आपने देखा क्या?

Exit mobile version