29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

YouTube ला रहा Shorts ऐप, जो देगा TikTok को टक्कर

YouTube working on Shorts app to take on TikTok : शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक की लोकप्रियता को देखते हुए अब यूट्यूब भी शॉर्ट्स ऐप को लाने की तैयारी कर रहा है. यूट्यूब के इस नये ऐप में यूजर्स छोटे वीडियो तैयार कर उसे अपलोड कर पाएंगे.

YouTube working on Shorts app to take on TikTok : शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक की लोकप्रियता को देखते हुए अब यूट्यूब भी शॉर्ट्स ऐप को लाने की तैयारी कर रहा है. यूट्यूब के इस नये ऐप में यूजर्स छोटे वीडियो तैयार कर उसे अपलोड कर पाएंगे.

खबर है कि कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और 2020 के अंत तक इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर के जरिये यूट्यूब का लक्ष्य टिकटॉक से मुकाबला करना होगा.

बता दें कि टिकटॉक ऐप के आने के बाद यूट्यूब यूजर और क्रिएटर धीरे-धीरे टिकटॉक पर शिफ्ट होने लगे हैं. इससे यूट्यूब की चिंता बढ़ गई है. यूट्यूब अपना भारी यूजरबेस खोना नहीं चाहता, ऐसे में वह इन दिनों शॉर्ट्स ऐप पर जोरशोर से काम कर रहा है.

बताया जाता है कि टिकटॉक की तुलना में यूट्यूब शॉर्ट्स में काफी कुछ होगा. इनमें लाइसेंसी वीडियो, ऑडियो और म्यूजिक से जुड़ा काफी कंटेंट शामिल होगा. ऐसे में क्रिएटर्स को अपने वीडियो तैयार करने के लिए अलग-अलग तरह के ढेरों म्यूजिक का ऑप्शन मिल जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल को बड़े लाइसेंस्ड म्यूजिक और सॉन्ग कैटेलॉग का भी फायदा होगा, जिसे क्रिएटर्स कंटेंट बनाने के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे. बहरहाल ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि यूट्यूब कैसे नए फीचर को अपने मौजूदा ऐप में जगह देता है.

बताते चलें कि ByteDance द्वारा साल 2016 में चीन में टिकटॉक के वेरिएंट को Douyin के नाम से उतारा गया था. इस पर यूजर्स 3 से 60 सेकेंड के शॉर्ट वीडियोज बना कर शेयर करते थे. बाद में ByteDance ने musical.ly को खरीद कर इसे TikTok के साथ मर्ज कर दिया. तब इस ऐप को दुनियाभर में पेश किया गया और जल्द ही यह ऐप युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें