क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेता जॉन अब्राहम मोटोजीपी भारत रेस के आखरी दिन ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट इंटेरनेशन स्टेडियम पहुंचे इस दौरन जॉन अब्राहम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “भारत में मोटोजीपी लाने के लिए मोटोजीपी को धन्यवाद. मैं इंडियन ऑयल मोटोजीपी टीम को बधाई देना चाहता हूं. मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं.” वास्तव में ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश. और मैं भारत में सभी राइडर्स को देखकर बहुत उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है कि मोटोजीपी आया है. मेरा सपना एक दिन एक अकादमी शुरू करने का होगा और मैं यह देखना चाहता हूं मोटोजीपी में एक भारतीय सितारा…”
#WATCH | Greater Noida, UP: On the MotoGP Bharat 2023 event, actor John Abraham says, "Thankful to the MotoGP for getting MotoGP to India. I'd like to congratulate the Indian Oil MotoGP team. I'd like to thank the Chief Minister of Uttar Pradesh for really making this happen. And… pic.twitter.com/vgtxYUDkfU
— ANI (@ANI) September 24, 2023
बताएं की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित हो रही मोटोजीपी रेस देखने पहुंचे हैं. योगी आदित्यनाथ ने यहां मोटोजीपी के सीईओ से मुलाकात की. वहीं, मोटो जीपी में क्रिकेटर युवराज सिंह और बालीबुड एक्टर जॉन अब्राहम भी पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोटोजीपी के आखरी दिन हरी झंडी दिखा कर रेसर्स को रवाना किया.
Actor @TheJohnAbraham Waves the Chequered Flag for the Moto2 Race 🏁🏁🏁
Also in the picture with him is Indian Cricketer Yuvraj Singh#MotoGP #Moto2 #IndianGP #MotoGPBharat pic.twitter.com/g8jmZHmx13— Desi Racing Co. (@DesiRacingco) September 24, 2023
मोटो जीपी फाइनल में डुकाटी बाइक सवारों की तिकड़ी पहली पंक्ति में रहेगी. रेस में अव्वल आने और पूर्व के नंबरों के आधार पर पोल पोजीशन पर रहने वाले मार्को बैसेकी पहली पंक्ति में होंगे. वहीं जॉर्ज मार्टिन और विश्व नंबर एक फ्रांचेस्को बन्याया भी पहली पंक्ति में रेस की शुरुआत करेंगे. दूसरी पंक्ति में डुकाटी के ही बाइक सवार लूका मारिनी और होंडा टीम के जॉन मीर पर सभी की निगाहें रहेंगी.
बता दें कि मुख्य रेस में 11 टीमों के 22 चैंपियन जौहर दिखाएंगे. इनमें मोटो जीपी के विश्व चैंपियन फ्रांसेस्को बगानिया की बादशाहत को दुनिया के नंबर दो रेसर जे. मार्टिन और तीसरे नंबर पर एम. बेज्जेच्ची समेत अन्य रेसर चुनौती देंगे. दर्शकों को इन विश्व चैंपियन को अपने सामने ट्रैक पर देखना भी रोमांच से भरपूर होगा.
बता दें कि मोटो जीपी के फाइनल रेस को सीएम योगी फ्लैग-ऑफ किया. वहीं, मोटो-3 को भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन हरी झंडी दिखाई और मोटो-2 रेस को बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम फ्लैग ऑफ किया.
Also Read: MotoGP Bharat 2023 के बीच होंडा ने रेप्सॉल लुक में लॉन्च किया हॉर्नेट 2.0 और डियो 125