Zebronics Drip Smartwatch Launch: Zebronics ने अपने नये Drip स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट दिया है. अगर आप वर्कआउट या फिर स्पोर्ट्स में रूचि रखते हैं तो यह स्मार्टवॉच आपके लिए काफी सही साबित हो सकती है. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने मेटल फ्रेम, ब्लूटूथ कॉलिंग, IP67 रेटिंग, इनबिल्ड स्पीकर और माइक्रोफोन और Siri/Google Assistant का भी सपोर्ट दिया गया है. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.
Zebronics के इस स्मार्टवॉच में आपको 1.7 इंच की स्क्वायर डिस्प्ले दी गयी है. यह एक टच स्क्रीन डिस्प्ले है. कंपनी का दावा है की इस स्मार्टवॉच का इस्तेमाल कड़ी से कड़ी धूप में भी किया जा सकता है. इस स्मार्टवॉच को टिकाऊ और प्रीमियम बनाने के लिए इसमें कंपनी ने मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया है और साथ ही इसे IP67 सर्टिफाइड भी बनाया है. इस स्मार्टफोन के फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें आपको हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम, मेडिटेशन मोड, SpO2 लेवल, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, कैलोरी, स्टेप्स, डिस्टेंस ट्रैवल्ड जैसी सुविधाएं भी दी गयी है इस स्मार्टवॉच में कंपनी आपको 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट देती है. इस स्मार्टवॉच के कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 4 इनबिल्ट गेम्स, 8 मेनू यूजर इंटरफेस और 5 दिनों की बैटरी बैकअप मिल जाएगी.
Also Read: Smartwatch Under 10K: 10 हजार रुपये से सस्ते इन स्मार्टवॉच में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स, देखें पूरी लिस्ट
इस स्मार्टवॉच में आपको अलग-अलग स्ट्रैप ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया गया है. इसके सिलिकॉन स्ट्रैप वाले स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये में Amazon पर सेल के लिए लिस्टेड की गयी है. इस स्मार्टवॉच की असली कीमत 6,499 रुपये है. लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर्स के दौरान इसे 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आप इस स्मार्टवॉच के मेटल स्ट्रैप वाले वेरिएंट को 2,999 रुपये में खरीद सकेंगे.