रहीम दास बोले: अनुचित उचित रही लुध…

अनुचित उचित रही लुध, करहि बड़ेन के जोर ! ज्यों ससि के संयोग ते, पचवत आगि चकोर !! अर्थात महान् लोगों का सहयोग और समर्थन पाकर कभी-कभी छोटे लोग भी बड़े-बड़े काम कर जाते हैं. जैसे चंद्रमा के प्रेम में स्वंय को भूलकर चकोर अंगारे खाकर पचा लेता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 8:23 AM

अनुचित उचित रही लुध, करहि बड़ेन के जोर !

ज्यों ससि के संयोग ते, पचवत आगि चकोर !!

अर्थात

महान् लोगों का सहयोग और समर्थन पाकर कभी-कभी छोटे लोग भी बड़े-बड़े काम कर जाते हैं. जैसे चंद्रमा के प्रेम में स्वंय को भूलकर चकोर अंगारे खाकर पचा लेता है.

Next Article

Exit mobile version