रहीम दास बोले- अमृत ऐसे वचन में…
अमृत ऐसे वचन में, रहिमन रिस की गांस! जैसे मिसिरिहु में मिली, निरस बांस की फांस!! अर्थात ज्ञानी संत- महात्माओं की अमर वाणी में कभी-कभी उनके क्रोध से उपजे शब्द भी ठंडक पहुंचाते हैं, जैसे मीठी मिसरी में घुली-मिली बांस की नीरस फांस भी मधुर लगती है.
अमृत ऐसे वचन में, रहिमन रिस की गांस!
जैसे मिसिरिहु में मिली, निरस बांस की फांस!!
अर्थात
ज्ञानी संत- महात्माओं की अमर वाणी में कभी-कभी उनके क्रोध से उपजे शब्द भी ठंडक पहुंचाते हैं, जैसे मीठी मिसरी में घुली-मिली बांस की नीरस फांस भी मधुर लगती है.