समय पाय फल होत हैं, समय पाय झरी जात ।।
सदा रहे नहिं एक सी, का रहीम पछितात ।।
अर्थात
हमेशा किसी की अवस्था एक जैसी नहीं रहती. जैसे रहीम कहते हैं की सही समय आने पर वृक्ष पर फल लगते हैं और झड़ने का समय आने पर वह झड़ जाते हैं. वैसे ही दुःख के समय पछताना व्यर्थ हैं…