रहीम दास बोले- एकै साधे सब सधै….
एकै साधे सब सधै, सब साधे सधि जाय । रहिमन मूलहिं सींजिबो, फूलै-फलै अघाय ।। अर्थात : एक काम को मन लगाकर करने से बाकी सारे काम अपने आप पूरे हो जाते हैं. जैसे वृक्ष की एकमात्र जड़ को सींचने पर पत्ते, डालियां, फूल और फल सब अपने आप फलते-फूलते हैं.
एकै साधे सब सधै, सब साधे सधि जाय ।
रहिमन मूलहिं सींजिबो, फूलै-फलै अघाय ।।
अर्थात :
एक काम को मन लगाकर करने से बाकी सारे काम अपने आप पूरे हो जाते हैं. जैसे वृक्ष की एकमात्र जड़ को सींचने पर पत्ते, डालियां, फूल और फल सब अपने आप फलते-फूलते हैं.