बांका : बिहार प्रदेश के आह्वान पर जिला फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर जिले के जन वितरणा प्रणाली दुकानदार एक जनवरी से मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इस बावत जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने बताया है कि एसोसिएशन आठ सूत्री मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं,
Advertisement
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पीडीएस दुकानदार
बांका : बिहार प्रदेश के आह्वान पर जिला फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर जिले के जन वितरणा प्रणाली दुकानदार एक जनवरी से मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इस बावत जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने बताया है कि एसोसिएशन आठ सूत्री मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, […]
इसको लेकर जिले में भी जब तब जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की मांगें पूरी नहीं हो जाती है, तब पीडीएस दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे. चूंकि खाद्यान वितरण में शुरु से डीलरों पर अंगुली उठती रही है, लेकिन विभागीय व सरकार के पेंचिदा नीयमों के बारें में कोई कुछ बोलने से परहेज करते हैं.
ऐसे में डीलरों की मांग है कि सरकार उन्हें मानदेय निर्धारित कर काम लें, कई राज्यों में डीलरों को मानदेय दिया जा रहा है. सरकार पीओएस मशीन लगाने पर तुली है, लेकिन इस मशीन के लग जाने से उपभोक्ताओं व डीलरों के साथ कितनी परेशानियां हुई है, इसे समझने के लिए कोई तैयार नहीं है. खाद्यान्न उठाव से लेकर हर गतिविधियों में डीलरों का शोषण होता है. ऐसे में एक डीलर भला कैसे खाद्यान का वितरण कर पायेंगे. अब सारी समस्याओं को देखते हुए डीलरों की मांग को सरकार पूरी कर देती है. तभी डीलर अपने कर्तव्य पर लौटेंगे, अन्यथा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. इस सिलसिले में गुरुवार को एसोसिएशन पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रखंड़ों का दौरा भी किया.
जहां सभी डीलरों ने एक स्वर में अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन देकर एकजुटता दिखायी है. इस मौके पर जिला संगठन मंत्री संतोष कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष रामानंद झा, प्रखंड सुनील कुमार सुमन, उपाध्यक्ष उदयशंकर, राजेंद्र यादव, देवनंदन श्रीवास्तव, विजय सिंह, निरंजन, नौशाद खां, विजयकांत झा, राजीव चौधरी, उमाशंकर दास, राजेश सिंह, अलख सिंह, जयप्रकाश पासवान, संतलाल मुर्मू, अर्जुन यादव, विसेशर यादव, किरण देवी, नीतू कुमारी, आशा देवी, ब्रजकिशोर यादव सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement