17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhauraiya SC Election Result 2020: बांका जिला की धौरैया विधानसभा सीट पर राजद ने किया कब्जा, भूदेव चौधरी ने मनीष कुमार को हराया

Dhauraiya (SC) Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बांका जिला की धौरैया विधानसभा सीट पर राजद ने किया कब्जा, भूदेव चौधरी ने मनीष कुमार को हराया.

Dhauraiya (SC) Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Vidhan Sabha Election 2020) में बांका जिला की धौरैया विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने कब्जा कर लिया है. यहां भूदेव चौधरी ने सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार मनीष कुमार को 2687 मतों के अंतर से हरा दिया. झारखंड (Jharkhand) की सीमा से सटे बांका जिला (Banka District) की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट धौरैया (Dhauraiya SC) (निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या 160) पर राजद नेता को 78646 और जदयू नेता को 75959 वोट मिले. एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रहे लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवार को यहां 4081 वोट प्राप्त हुए.

यहां नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) ने जदयू (JDU) के मनीष कुमार को मैदान में उतारा था, तो राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) नीत महागठबंधन (Grand Alliance) ने राजद (RJD) के भूदेव चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया था. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Jan Shakti Party) ने दीपक कुमार पासवान को टिकट दिया था.

जदयू के मनीष कुमार लगातार दो बार से इस सीट से चुनाव जीत रहे थे. वर्ष 2015 में मनीष कुमार ने बीएलएसपी के भूदेव चौधरी को पराजित किया था. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 24 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. मनीष को 68,858 वोट मिले थे, जबकि बीएलएसपी के भूदेव चौधरी को 44,704 वोट प्राप्त हुए थे.

Also Read: Katoria ST Election Result 2020: बांका जिला की कटोरिया (एसटी) सीट भाजपा ने राजद से छीनी, निक्की हेम्ब्रम ने स्वीटी सीमा को 6704 मत से दी शिकस्त

वर्ष 2010 में जदयू के ही मनीष कुमार ने जीत दर्ज की थी. इस बार उन्होंने राजद के नरेश दास को 8 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. मनीष कुमार को 40,261 वोट मिले थे, जबकि नरेश दास को 31,919 मत मिले थे.

Also Read: Belhar Election Result 2020: बांका जिला की बेलहर विधानसभा सीट पर 2490 मत से जीते जदयू के मनोज यादव

इससे पहले वर्ष 2005 के चुनावों में भी जदयू ने ही यहां से जीत दर्ज की थी. उस वक्त जदयू के टिकट पर भूदेव चौधरी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने सीपीआइ के मुनीलाल पासवान को पराजित कर दिया था. जदयू को इस चुनाव में 47,697 मत प्राप्त हुए थे.

Also Read: Amarpur Election Result 2020: नाथनगर विधानसभा सीट पर जदयू के जयंत राज ने कांग्रेस के जितेंद्र सिंह को 3114 वोट से दी मात

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें