18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बांका के गांव में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, घर में बनाए जा रहे थे हथियार, एक गिरफ्तार

बिहार में फिर एकबार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. बांका में पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की और मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. वहीं मौके पर से भागने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बिहार में फिर एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. इस बार बांका में पुलिस ने इसका खुलासा किया जहां भारी संख्या में पुलिस द्वारा हथियार बनाने के सामान के साथ कई अर्ध निर्मित कट्टा के अलावा एक पूर्ण निर्मित कट्टा भी बरामद किया गया. बाराहाट पुलिस क्षेत्र के अरकट्टा गांव में इस मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. वहीं जब पुलिस ने अचानक कार्रवाई की तो इस धंधे में लिप्त झारखंड निवासी एक व्यक्ति बाइक से फरार होने की कोशिश में था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.

मिनी गन फैक्ट्री की सूचना पर छापेमारी

बताया जा रहा है कि पुलिस को मिनी गन फैक्ट्री के बारे में एक गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. उक्त सूचना को आधार बनाते हुए पुलिस की टीम ने अरकट्टा गांव में धावा बोल दिया. पुलिस को शुरुआती दौर में कोई सफलता हाथ नहीं लगी लेकिन जब एक के बाद एक करके कई संभावित जगहों पर छापेमारी शुरू हुई तो एक घर से संदिग्ध सामान बरामद किये गए.

एक घर से बरामद हुई सामग्री

जिस घर में पुलिस को कामयाबी मिली वहां छत के ऊपर जाने के लिए सीढ़ी का रास्ता बना हुआ था जहां काफी सकरी जगह पर ये सामान रखे गए थे. छापेमारी के दौरान हथियार बनाने के समान पाये गये. साथ ही एक निर्मित कट्टा, तीन अर्द्ध निर्मित देसी कट्टा की बॉडी, 6 फायरिंग पिन, दो अर्ध निर्मित बैरल, 1 लेवल मशीन, 1 बैरल बनाने वाला यंत्र, एक मैगजीन बनाने वाला यंत्र सहित भारी संख्या में सामान बरामद किया गया.

Also Read: बिहार: भागलपुर के हुसैनाबाद में ब्लास्ट से जमींदोज हुआ मकान, जानिए धमाके की वजह पुलिस के लिए क्यों बनी पहेली?
मौके पर से भागने वाले युवक को पकड़ा

पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही मौके पर से एक युवक भागने लगा. लेकिन झारखंड निवासी मो परवेज अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह बाइक से भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस गिरफ्त में आया मो. परवेज अंसारी, पिता इजराफिल अंसारी झारखंड गोड्डा के गंगटा फसिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस पता कर रही है कि इस मिनी गन फैक्ट्री चलाने का मास्टरमाइंड परवेज अंसारी ही है या फिर इसके पीछे और कोई हाथ है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें