बांका में एक सड़क दुर्घटना में एनसीसी छात्र की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के बनगांव पेट्रोल पंप के समीप की है. मृतक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के ओड़हारा ग्राम निवासी शंकर पंडित के पुत्र राजेश पंडित के रूप में की गयी है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर के अवसर पर आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होकर लौटन के दौरान युवक हादसे का शिकार हुआ है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि करीब 21 वर्षीय मृतक राजेश पंडित स्थानीय डीएन सिंह महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होकर अपने पल्सर बाइक से घर ओड़हारा की ओर जा रहा था. इसी क्रम में उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई.
बाइक के पलटते ही युवक करीब 20 फीट तकसिर के सहारे सड़क पर घसीटाता चला गया. सिर पर गहरा जख्म एवं अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
इधर स्थानीय लोगों की मदद से छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही रजौन थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया.
इधर घटना की सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता शंकर पंडित, मां, भाई सूरज पंडित, बहन प्रीति, अंशु, चंदा आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन पहुंचे.परिजनों के अस्पताल पहुंचते ही पूरा माहौल चीख-चित्कार में बदल गया.
इधर छात्र के निधन पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर जीवन प्रसाद सिंह सहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE
Posted By: Thakur Shaktilochan