UP News: ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है. इस गेम में कोई हारता है तो कोई जीतता है. खेल-खेल में प्यार के लिए लोग सरहद पार कर प्रेमी से मिलने के लिए पहुंच जाते हैं. इस बीच ऑनलाइन गेम के दौरान इश्क का एक मामला प्रकाश में आया है. एक नाबालिग अपने प्रेमी से मिलने अंडमान निकोबार द्वीप समूह से यूपी के बरेली से लगभग 2400 किलोमीटर दूर पहुंच गई.
दरअसल पूरा मामला बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक 21 साल के युवक से मिलने अंडमान निकोबार की रहने वाली दसवीं की नाबालिग छात्रा पहुंच गई. बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए छात्रा बरेली पहुंची तो अंडमान की पुलिस टीम उसकी तलाश में यूपी पहुंच गई.
अंडमान पुलिस ने मोबाइल फोन ट्रेसिंग के जरिए युवक और युवती को ढूंढ निकाला है. इस बात की जानकारी जैसी ही बरेली के पुलिस अधिकारियों को लगी, हड़कंप मच गया. अब पुलिस टीम छात्रा को अपने साथ अंडमान निकोबार ले जा रही है. और पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इश्क में डूबी अंडमान की लड़की अपने प्रेमी से मिलने यूपी के बरेली पहुंच गई. पुलिस ने बताया कुछ समय पहले ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान फरीदपुर के युवक से छात्रा की गहरी दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. अपने प्रेमी से मिलने के लिए 10वीं की छात्रा इतनी बेताब हो गई और बीते दिनों बिना किसी को बताए बरेली पहुंच गई.
Also Read: LOVE STORY: प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी जानें, फिर ऐसा क्या हुआ कि प्रेमी पहुंच गया अस्पताल
सूत्रों ने बताया अंडमान निकोबार द्वीप से बरेली पहुंची छात्रा अभी नाबालिग है. जबकि प्रेमी युवक बालिग है और उसकी उम्र 21 साल बतायी जा रही है. दोनों अलग-अलग धर्म के हैं. जिसके कारण पुलिस ने दोनों की पहचान को गोपनीय रखा है.