16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली कैंट में सेना के हवलदार की पत्नी की हत्या, बेड पर पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बरेली सैन्य क्षेत्र के जाट रेजीमेंट सेंटर (जेआरसी) के सामने स्थित स्टाफ कॉलोनी में सिंगल यूनिट में तैनात हवलदार मनोज सेनापति का परिवार रहता है. मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी हवलदार मनोज सेनापति के परिवार में पत्नी सुदेशना सेनापति के अलावा 7 साल की बेटी अलीजा है.

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली कैंट एरिया (सैन्य क्षेत्र) में सेना हवलदार की पत्नी की गला काटकर हत्या मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में किसी करीबी के ही हत्या की घटना को अंजाम देने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसके चलते पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बरेली सैन्य क्षेत्र के जाट रेजीमेंट सेंटर (जेआरसी) के सामने स्थित स्टाफ कॉलोनी में सिंगल यूनिट में तैनात हवलदार मनोज सेनापति का परिवार रहता है. मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी हवलदार मनोज सेनापति के परिवार में पत्नी सुदेशना सेनापति के अलावा 7 साल की बेटी अलीजा है.

बेड पर पड़ा मिला महिला का शव

सोमवार सुबह बेटी स्कूल गई थी, और मनोज ड्यूटी चले गए. इसी दौरान किसी ने सुदेशना सेनापति की गला काटकर हत्या कर दी.कैंट थाना पुलिस का कहना है कि मेजर अनुभव मलिक की ओर से अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. मेजर अनुभव मलिक की तहरीर के मुताबिक अलीजा करीब 1:30 बजे स्कूल से लौटी. उस दौरान मां का शव कमरे में बेड पर पड़ा था. उनका गला (गर्दन) पर कटी थी. अलीजा रोते हुए घर के बाहर आई. उसने आसपास के लोगों को बुलाया. इसी दौरान मनोज भी सूचना पर आ गए. इसके बाद कैंट थाना पुलिस को जानकारी दी गई.

हवलदार पति से पुलिस कर रही पूछताछ
Also Read: बरेली जेल में अतीक के भाई अशरफ की मदद करने वाले डिप्टी जेलर समेत पांच सिपाही सस्पेंड, एक गिरफ्तार

पुलिस के साथ एसपी सिटी राहुल भाटी ने भी घटनास्थल का दौरा किया. लेकिन पुलिस को सैन्य क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा हत्या को अंजाम देने का मामला पच नहीं रहा है. जिसके चलते पुलिस ने मृतक महिला के हवलदार पति से पूछताछ की. बताया जा रहा है हवलदार मनोज एक घंटा देरी से ड्यूटी पर पहुंचे थे. हालांकि, उनकी ड्यूटी सुबह 8 बजे शुरू होती है. फिलहाल पुलिस उनकी मोबाइल लोकेशन के साथ ही अन्य संसाधनों से भी जानकारी जुटा रही है.पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें