25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असदुद्दीन ओवैशी ने SP-BJP पर साधा निशाना, कहा- एक भाजपा का, तो दूसरा मुसलमानों का खौफ दिखाकर ले रहें वोट

बरेली में आज एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा की. इस दौरान उन्होंने सपा और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा अखिलेश यादव मुसलमानों को भाजपा का डर दिखाकर वोट हासिल करना चाह रहे हैं. वहीं बीजेपी हिंदुओं को पाकिस्तान और मुसलमानों का डर दिखाकर वोट ले रही है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में आज एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिथरी चैनपुर विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी तौफीक प्रधान के समर्थन में बीसलपुर रोड स्थित राधा माधव स्कूल के सामने मैदान पर जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुसलमानों को भाजपा का डर दिखाकर वोट हासिल करना चाह रहे हैं, लेकिन मुसलमानों को कोई तरजीह नहीं देते हैं. इनको टिकट भी नहीं दिए गए हैं. इसी तरह से भाजपा हिंदुओं को पाकिस्तान और मुसलमानों का डर दिखाकर वोट ले रही है.

उन्होंने बीजेपी और सपा के एक-दूसरे से मिले होने का आरोप लगाया. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली मोदी सरकार अपने कार्यकर्ता और गुंडों से महिलाओं के हिजाब उतरवा रही है. उन्होंने कहा कि बुर्का और हिजाब पहनना हमारा फंडामेंटल राइट है. मैं क्या खाता हूं, क्या पहनता हूं. इस पर किसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी.

Also Read: क्या व्यवस्था है! 4 किसानों को रौंदा, 4 महीनों में जमानत, आशीष मिश्रा को जमानत मिलने पर जयंत चौधरी का तंज

असदुद्दीन ओवैसी ने दुश्मनों से बचने के लिए नारे तकबीर की सदाएं बुलंद करने वाली लड़की की तारीफ की. उन्होंने कहा कि भाजपा और उनके कार्यकर्ताओं को अपने घर की फिक्र करनी चाहिए. हमारी और हमारी कौम की चिंता नहीं करनी चाहिए. दाढ़ी, टोपी और बुर्का हमारा है. इसकी चिंता तुम लोगों को क्यों है, वह कार से मुरादाबाद से आएं थे. इसके बाद कार से ही संभल वापस हो गए. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अन्ने अंसारी मौजूद थे.

Also Read: UP Chunav 2022: वोट के प्रति नहीं देखी होगी ऐसी दीवानगी, आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज पहुंचा मतदान केंद्र

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें