12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP क्राइम NEWS : दहेज में फॉर्च्यूनर नहीं देने पर बरेली की युवती को उत्तराखंड में जान से मारने की कोशिश

उत्तराखंड में शादी करने वाली बरेली की एक युवती को दहेज में फॉर्च्यूनर न देने पर जान से मारने की कोशिश की गई. शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के सुरेश शर्मा नगर निवासी ट्विंकल साहू ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत की है. युवती की शादी 22 फरवरी, 2017 को हुई थी.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली की एक युवती को उत्तराखंड में दहेज को लेकर जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है.शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के सुरेश शर्मा नगर निवासी ट्विंकल साहू ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी शिवम साहू के साथ 22 फरवरी, 2017 को हुई थी.शादी के बाद से ही पति शिवम साहू, ससुर गंगाराम साहू, सास बीना साहू, ननद पूजा गुप्ता और प्रियंका राठौर दहेज में फॉर्च्यूनर की मांग करने लगे.वर्ष 2019 में उनकी बेटी पैदा हुई.डिमांड पूरी न होने पर 28 फरवरी,2021 को पति ने दुपट्टे से गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की.लोहे की रॉड से हमला कर सिर फाड़ दिया और एक हाथ तोड़ दिया.ससुरालियों ने रेट किल (चूहा मार) दवा मिलाकर जूस पिला दिया.इससे ट्विंकल की तबीयत खराब हो गई.यह सूचना ट्विंकल ने मायके वालों को दी.वह तुरंत बेटी के घर उत्तराखंड पहुंचे.ट्विंकल के पिता ने बताया कि 31 दिसंबर, 2022 को दोबारा गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई.मगर, पुलिस लेकर पहुंचे.इसके बाद बेटी की जान बच पाई.वह बेटी को लेकर अपने घर बरेली आ गए थे.इसके बाद ससुरालियों से बात करने की कोशिश की.मगर, वह बिना फॉर्च्यूनर, और 30 लाख के रखने को तैयार नहीं हुए.उन्होंने ट्विंकल के पति से बात की, लेकिन उसने 12 सितंबर को बेटी को पुलिस कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी.गुरुवार शाम बारादरी पुलिस ने आरोपी पति, सास, ससुर, और ननंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

Also Read: 5 लाख का लोन नहीं चुका पाने से परेशान अब्दुल सलाम फांसी पर झूला, बैंककर्मियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
युवक ने फांसी लगाकर दी जान

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र की एक दुकान पर काम करने वाले पीलीभीत जनपद के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के रमपुरा नाथ निवासी अर्जुन ने नीम के पेड़ से लटककर जान दे दी.मृतक के पिता रमेश चंद्र ने बताया कि गुरुवार सुबह नवाबगंज के बिजोरिया स्टेशन मार्ग पर नीम के पेड़ से गमछा बांधकर फासी लगाकर आत्महत्या कर ली.अर्जुन का विवाह इसी वर्ष 7 मेई को भुता के गांव मगरासा निवासी रोहिणी से हुआ था.वह दीपावली के अवसर पर अपने मायके गई थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी.अर्जुन पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल गया, लेकिन ससुरालयों ने उसकी पत्नी को उसके साथ नहीं भेजा.इसके चलते वह मानसिक रूप से तनावग्रस्त चल रहा था.नवाबगंज स्थित अपने कमरे से निकलकर बिजोरिया मार्ग पर खेत के पास लगे नीम के पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली.उसके पास के खेत में काम कर रहे मजदूरों ने उसके शव को फांसी पर लटके देखा.इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी.पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी.इसके बाद शव को पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें