बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में बैंक लोन ने एक किसान की जान ले ली. यह लोन किसान ने बेटी की शादी के लिए लिया था. मगर, बीमारी के चलते चुका नहीं पाया. जिसके चलते बैंक से लोन अदायगी को लेकर बार-बार फोन आने लगे. इसके साथ ही बैंक ने नोटिस भेजा. इससे परेशान किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
रामपुर की प्रथमा बैंक शाखा से रामपुर के नरखेड़ा निवासी वेद प्रकाश (40 वर्ष) ने लोन ले रखा था. मृतक के पुत्र राहुल ने बताया कि पिता ने दो लोन ले रखे थे. इसमें 4 लाख रूपये से अधिक का लोन था. मगर, इसमें से 1.19 लाख रुपये लोन नहीं चुका पाए थे. बैंक से लोन चुकाने को लेकर बार-बार फोन आ रहे थे. इसके साथ ही बैंक से नोटिस भी गया. लोन न चुका पाने के कारण वेद प्रकाश तनाव में आ गए थे. उन्होंने तनाव में सल्फाज खा लिया. उनकी तबीयत बिगड़ने पर इलाज को भर्ती किया गया. मगर, हालत में सुधार न होने पर बरेली के फतेहगंज पश्चिमी स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां उनकी शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. बरेली की फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.
Also Read: IRCTC ने जारी किया लखनऊ से नेपाल का हवाई टूर पैकेज, जानें कितने रुपए में हिमालय की पहाड़ियों का कर सकेंगे सैर
मृतक के पुत्र राहुल ने बताया कि उनके पिता सड़क हादसे में घायल हो गए थे. लोन की रकम से बेटी की शादी की. इसके बाद पिता जी का एक्सीडेंट हो गया. उन्होंने लोन की रकम से अपना इलाज कराया. इससे लोन की राशि खर्च हो गई. मगर, अब लोन चुकाने के बारे में सोचकर हमेशा परेशान रहते थे. इसके बाद ही घटना को अंजाम दिया.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली