17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली विकास प्राधिकरण कंगाल से हुआ मालामाल, 120 करोड़ की कराई एफडीआर, जानें कैसे बढ़ी आमदनी

Bareilly News : बैंक के 42.26 करोड़ रूपये के कर्ज से कंगाल बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) मालामाल होने लगा है.बीडीए ने बैंक का कर्ज चुकाने के बाद गुरुवार को 120 करोड़ रूपये की एफडीआर कराई है.

Bareilly News : बैंक के 42.26 करोड़ रूपये के कर्ज से कंगाल बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) मालामाल होने लगा है.बीडीए ने बैंक का कर्ज चुकाने के बाद गुरुवार को 120 करोड़ रूपये की एफडीआर कराई है. कुछ महीने पहले भी बीडीए ने 400 करोड़ की एफडीआर कराई थी. बीडीए बैंकों में 520 करोड़ रूपये की एफडीआर करा चुका है.

बरेली में 1977 में स्थापित बीडीए करोड़ों के कर्ज में डूबा था.जिसके चलते विकास कार्य भी बंद हो चुके थे. बीडीए की आवासीय योजनाओं में प्लाट लेने में भी लोगों की रूचि नहीं थी. मगर, नए वीसी के अक्टूबर- 2020 में जिम्मेदारी संभालने के बाद बीडीए की वित्तीय स्थिति में तीव्र सुधार आने लगा है. इसके साथ ही रामगंगा नगर आवासीय योजना के भूखण्डों की बिक्री बढ़ी है.

Also Read: इंसानी खून के तस्‍करों ने यूपी के कई जिलों में फैला रखा था जाल, राजस्‍थान से दो साल आ रही थी अवैध सप्‍लाई

डेढ़ साल में कालोनियों एवं अवैध निर्माणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. अर्बन सीलिंग विभाग से प्राप्त भूमि जो अवैध कब्जों में थी. उन्हें भी कब्जा मुक्त कराया गया. मानचित्र समाधान सप्ताह का आयोजन कर लम्बित ऑनलाइन मानचित्रों/प्रशमन मानचित्रों का निस्तारण कराया. इससे भी आमदनी में इजाफा हुआ.डोहरा रोड से बीसलपुर रोड को मिलाने वाली 45 मीटर रोड के कार्य में आई समस्याओं को भी निस्तारित कर निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया है.

फर्म रिन्युवल फीस 01 लाख

बीडीए ने पुरानी काम करने वाली फर्म के रिन्युवल फीस में भी इजाफा किया है. यह 25 हजार से 01 लाख रुपये कर दी गई है.फर्म का रिन्युवल सिर्फ 01 वर्ष को होता है. मगर, कोई फर्म 03 वर्ष को रिन्युवल कराना चाहता है, तो उसको 03 लाख रुपये जमा करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही 250 नई फर्म के पंजीकरण से 05 करोड़ की बीडीए को आमदनी हुई है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें