Bareilly News : इत्तेहाद-ए-मिल्लत कॉउंसिल (आइएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नवीरे आला हजरत मौलाना तौकीर रजा खां ने बुधवार को भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 10 जून का प्रस्तावित धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है. उन्होंने यह जानकारी अपने सौदागरान स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी. मौलाना ने कहा कि 10 जून को गंगा दशहरा स्नान मेला है. इसमें हिंदू भाई अपने-अपने परिवार के साथ शामिल होते हैं. महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में मेले में जाते हैं. इसी को देखते हुए यह धरना प्रदर्शन स्थगित किया है. मगर, 10 जून को चार लोग डीएम को ज्ञापन देने जाएंगे.
कोई भी इस्लामियां में नहीं जाएगा.आईएमसी प्रमुख ने अगली तारीख की घोषणा नहीं की है. उन्होंने कहा कि 10 जून को होने वाले धरना प्रदर्शन में मौके का फायदा उठाकर शरारती तत्व कानपुर जैसी घटना को अंजाम दे सकते थे. इसलिए धरना टाला गया है.मौलाना ने कहा कि भाजपा प्रवक्त नुपूर शर्मा ने पैगम्बर की शान में गुस्ताखी की थी. उनको गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मौलाना ने कहा कि कानपुर की घटना के बहाने मुसलमानों को डराने का प्रयास किया जा रहा है. मगर, प्रशासन ऐसी गलतफहमी बिल्कुल भी ना पाले.
मौलाना ने कहा कि जुमे की पवित्रता कहीं ना कहीं खत्म हो रही है. इसलिए अब धरना प्रदर्शन जुमें के दिन बिल्कुल भी नहीं होंगे.जुमें के दिन को सिर्फ इबादत के लिए छोड़ा जाएगा.
आइएमसी मुखिया ने कहा कि वह जल्द कानपुर जाएंगे.वहां मुसलमानों के साथ जुल्म ज्यादती हो रही है. उनका दर्द जाना जाएगा. इसके बाद डीजीपी से मुलाकात कर पुलिस और एक समुदाय के वीडियो पेश किए जाएंगे. कानपुर में मुसलमानों की दुकान से सामान न लेने के वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि हिन्दुतानियों से हिंदुस्तानियों को परहेज नहीं करनी चाहिए.
मौलाना ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी ताजुशरिया का उर्स शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है.इसके लिए पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया.
मौलाना ने नूपुर शर्मा की सुरक्षा बढ़ाने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस वाले गहरी साजिश करते हैं.पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या करवाकर मुसलमानों पर आरोप लगवा सकते हैं.इसलिए नूपुर को जेल भेज देना चाहिए. क्योंकि,जेल में अच्छी तरह से सुरक्षा हो सकती है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद