Bareilly: उत्तर प्रदेश की बरेली-मुरादाबाद ग्रेजुएट एमएलसी सीट के चुनाव से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सक्सेना ने सोमवार को नाम वापस ले लिया है. इसके बाद चुनावी मैदान में 10 प्रत्याशी बचे हैं. मगर, मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा प्रत्याशियों के बीच में होगा. चुनाव में बरेली और मुरादाबाद मंडल के 9 जिलों के करीब 1.69 लाख मतदाता 30 जनवरी को मतदान करेंगे.
चुनाव जीतने की कोशिश में जुटे भाजपा और सपा नेताओं ने बैठक कर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. बरेली-मुरादाबाद ग्रेजुएट एमएलसी चुनाव में बरेली के 36, पीलीभीत के 13, शाहजहांपुर के 32, बदायूं के 28, रामपुर के 21, अमरोहा के 26, बिजनौर के 36, मुरादाबाद के 39, और संभल के 14 मतदेय स्थल पर 30 जनवरी को वोट पड़ेंगे.
एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा से मुरादाबाद निवासी डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त एक बार फिर मैदान में हैं. वह लगातार दूसरी बार एमएलसी हैं. इसके साथ ही सपा से बरेली निवासी शिव प्रताप सिंह प्रत्याशी हैं. इसके अलावा विश्वनाथ, सुशील दिक्षित, रोमी सागर, ताज मोहम्मद, ओम प्रकाश, मोहित पांडेय, फुरकान अली खां, वजाहत अली खां, फुरकान अली खां, डा. मेंहदी हसन, पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल चुनावी मैदान में बचे हैं.
भाजपा और सपा नेता चुनाव जीतने की कोशिश में जुट गए हैं. इन्होंने बैठक कर हर विधानसभा में प्रभारी बनाएं हैं, जबकि भाजपा ने प्रमुख नेता और कार्यकर्ताओं को हर बूथ की जिम्मेदारी है, जिससे हर बूथ को जीता जा सके.
Also Read: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कोरोना काल में जमा फीस का 15 प्रतिशत होगा माफ, इस तरह होगा समायोजन…
बरेली-मुरादाबाद ग्रेजुएट एमएलसी सीट पर 9 जिलों की 52 विधानसभाएं हैं. यहां 1.69 लाख ग्रेजुएट मतदाता हैं. इसमें बदायूं के 14,748, शाहजहांपुर के 13,320, पीलीभीत के 8,827, रामपुर के 12,248, अमरोहा (जेपी नगर) के 22,777,बिजनौर के 30,649, मुरादाबाद के 30,324,संभल के 12,838 और बरेली के 24,246 वोटर हैं.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली