Bareilly News : जिले के नए कप्तान सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने भ्रष्टाचार रोकने को नई पहल की है. उन्होंने एफआईआर पंजीकरण, विवेचना, पुलिस के द्वारा किए जाने वाले सत्यापन, लाइसेंस एवं प्रमाण पत्र के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध धन की मांग करने पर गोपनीय रूप से हेल्पलाइन के मोबाइल नंबर 7983881893 पर व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से सूचना मांगी है. इसके साथ ही सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखने का भरोसा दिलाया है.
एसएसपी के हेल्पलाइन जारी करने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है.बरेली के नए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कुछ दिन पहले ही जिले के पुलिस महकमे की जिम्मेदारी संभाली है.इसके बाद से ही पुलिस महकमे में सुधार को चाबुक चलाना शुरू कर दिया है. उनकी पहली गाज जिले की फरीदपुर कोतवाली के कोतवाल धर्मेंद्र सिंह पर गिरी.उनको घटना छुपाने और समय से कार्रवाई न करने पर लाइन हाजिर कर दिया.इसके बाद सोमवार रात भ्रष्टाचार की रोकथाम को हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
एसएसपी की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी व्यक्ति मुकदमे से संबंधित विवेचना, सत्यापन रिपोर्ट, लाइसेंस और प्रमाण पत्र के नाम पर पुलिसकर्मी के अवैध धन (रिश्वत) की मांग करने पर हेल्पलाइन के मोबाइल नंबर 7983881893 पर व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से शिकायत कर सकता है.इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.शिकायत करने वालों की पहचान गुप्त रखने का भरोसा दिलाया है.बरेली पुलिस के ट्विटर पर हेल्पलाइन का मोबाइल नंबर भी ट्वीट किया गया है.
हेल्पलाइन नंबर पर भ्रष्टाचार की शिकायत तुरंत करने की बात कही गई है.एसएसपी की नई और अच्छी पहल सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने सराहना की है.हालांकि, भ्रष्टाचार रोकने के लिए एंटी करप्शन डिपार्टमेंट है.मगर, एंटी करप्शन के पास पुलिस भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की शिकायत काफी कम जाती हैं. जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं होती. मगर, पूर्व एसएसपी रोहित सिंह सजवान के समय में फतेहगंज थाने में तैनात एक सिपाही की रुपए मांगने की ऑडियो वायरल हुई थी. उसके बाद एसएसपी ने आरोपी सिपाही के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज कराई.इसके साथ ही जेल भिजवाया था.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद