Bareilly News: उत्तराखंड के शिक्षा संस्थान और औद्योगिक इकाइयों में स्मैक की सप्लाई का मामला सामने आया है. पुलिस ने स्मैक तस्कर को बुधवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 260 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने फतेहगंज पश्चिमी के जाकिर से स्मैक खरीद कर सप्लाई करने की बात कही है.पुलिस आरोपी से और राज खुलवाने की कोशिश में जुटी है.
स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है. बरेली पुलिस काफी समय से ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है. इनके खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही संपत्तियों को जब्त कर कोठियों को नेस्तनाबूद किया जा रहा है. बुधवार को थाना फतेहगंज पुलिस ने स्मैक तस्कर नदीम उर्फ मुन्ना निवासी वार्ड 11 मोहल्ला अंसारी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 260 ग्राम स्मैक मिली.
पुलिस की तस्कर से पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान उसने कस्बे के ही वार्ड 10 निवासी जाकिर हुसैन से स्मैक खरीदने की बात कही है. इसके साथ ही पुलिस अन्य तस्करों के बारे में भी जानकारी हासिल करने में जुटी है, जिससे धंधे पर लगाम लगाई जा सके.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद