23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: बरेली में अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत, एक दर्जन घायल, पुलिस ने शुरू की जांच

बरेली-नैनीताल रोड पर गाय को बचाने की कोशिश में बस चालक का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद बस ऑटो से टकरा गई. ऑटो में सवार नवाबगंज के प्रदीप कुमार (32) की मौत हो गई.

Bareilly News: बरेली में अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि बरेली-नैनीताल रोड पर गाय को बचाने की कोशिश में बस चालक का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद बस ऑटो से टकरा गई. ऑटो में सवार नवाबगंज के प्रदीप कुमार (32) की मौत हो गई.

ऑटो सवार पीलीभीत के बेलावती, अरुण कुमार, सितारगंज निवासी इरफान, जहानाबाद निवासी काजल, प्रतापगढ़ निवासी मंजू, विनोद, जहानाबाद निवासी आकाश, सुधाकर, हेमंत कुमार, कुंवर सेन घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

Also Read: Bareilly News: बरेली के झुमका चौराहे पर लहराएगा तिरंगा, DM ने दिए निर्देश

दूसरी घटना में फतेहगंज पश्चिम के गांव माधौपुर ओवर ब्रिज के पास रेलवे लाइन पार करते समय सतीश कश्यप (45) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. वो रबड़ फैक्ट्री के तालाब में मछली पकड़ने गया था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इसे कई लोग खुदकुशी भी करार दे रहे हैं.

एक अन्य घटना में बरेली के शेरगढ़ के सतपाल सिंह, बहेड़ी के महेश, शहजाद, मनीष, अरविंद घायल हो गए. सभी ई-रिक्शा पर जा रहे थे. इसी दौरान कार की टक्कर हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(इनपुट: मुहम्मद साजिद, बरेली)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें