Bareilly News: दीपावली से पहले कोरोना फ्री बरेली जिले में नया केस मिला है. गुरुवार रात बरेली कोरोना फ्री हुआ था. मगर, 16 घंटे बाद कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अफसर चिंता में पड़ गए हैं. यह महिला 25 दिन पहले दिल्ली से शहर लौटी थी. तबियत खराब होने पर निजी लैब में कोरोना की जांच कराई गई. शुक्रवार रात कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने महिला के परिजनों की जांच कराने का फैसला लिया है. यह जांच शनिवार को होगी.
दीपावली से पहले लोग बिना मास्क लगाकर बाजारों में भीड़ लगाए हुए हैं. ऐसे लोगों के लिए यह खबर काफी चिंताजनक होगी कि कोरोना फ्री बरेली में फिर केस निकल आया है. दिल्ली से 25 दिन पहले लौटी शहर के सिविल लाइन्स निवासी महिला को काफी दिन से बुखार आ रहा था. चिकित्सकों से उपचार कराने के बाद भी बुखार नहीं उतरा जिसके चलते चिकित्सक की सलाह पर परिजनों ने कोरोना की जांच कराई. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकी परिजनों की भी जांच कराने की तैयारी चल रही है.
Also Read: Bareilly News: बरेली में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत, लोको पायलट का जंक्शन पर हुआ मेडिकल
इस साल बरेली में पहला कोरोना का केस 27 मार्च को मिला था. इसके बाद तीन महीने तक कोरोना ने बरेली में जबरदस्त ताडंव मचाया. सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, कोरोना से जिले में 377 लोगों की मौत हुई, जबकि यह आंकड़ा हजारों में होने की उम्मीद है. क्योंकि, श्मशान भूमि से लेकर कब्रिस्तान तक कोरोना से मरने वालों के कारण फुल हो गए थे. श्मशान में अंतिम संस्कार को लाइनें लग रही थीं, तो वहीं नदियों में कोरोना से मरने वालों के शव बहाए जा रहे थे.
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीज मिलने पर 1428 कंटेनमेंट जोन बनाएं थे. इसमें शहरी इलाके में 886 और देहात में 542 कंटेनमेंट जोन थे. इनमें सरकारी कर्मियों को लगाकर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की गई थी. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में कुछ पाबंदी थीं.
सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि बरेली कोरोना फ्री हो गया था. मगर, 25 दिन पहले दिल्ली से लौटी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला की जांच निजी लैब पे हुई है. परिवार के अन्य सदस्यों की भी कोरोना जांच करवाई जा रही है.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद