Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अजब मामला सामने आया है. यहां रिश्ता तय होने के बाद भी मामूली सी बात पर रिश्ता तोड़ दिया गया. लड़के पक्ष को नकदी समेत काफी सामान दिया गया, लेकिन चाय न पिलाने पर उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया. जिसके चलते पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत की है.
नगर पालिका नवाबगंज की एक युवती का कुछ माह पहले सकी हुसैन उर्फ शाकिर हुसैन निवासी पीर बहोड़ा थाना इज्जतनगर के साथ रिश्ता तय हुआ था. रिश्ता तय होने पर लड़के पक्ष के लोगों को 1.51 लाख रुपये भी दिए गये थे. युवती के परिजनों के मुताबिक, कुछ समय बाद सगाई की गई. सगाई में सभी लोगों को कपड़े व लड़के को सोने की चेन, अंगूठी, चांदी के सात सिक्के, चांदी के बर्तन, घड़ी, उसके मां-बाप को सोने की अंगूठी और चेन आदि दिए थे. सगाई में नकद ढाई लाख रुपये दिए थे, लेकिन एक दिन बाजार में लड़के पक्ष का एक व्यक्ति बाजार में मिल गया. काम की जल्दबाजी में चाय नहीं पिला पाए. इससे लड़के पक्ष के लोग खफा हो गए. उन्होंने शादी की तारीख तय करने से मना कर दिया.
लड़की के परिजनों के मुताबिक, लड़के की मां, बहन और बहनोई ने कहा, तुम लोगों ने बेइज्जती की है. इसलिए शादी नहीं करेंगे. रिश्तेदारों ने समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद मंगलवार को पुलिस अफसरों से शिकायत की गई है, जिस पर एसएसपी ने सीओ सेकेंड शाद मियां को जांच सौंपी है.
Also Read: Bareilly News: बरेली में रिटायर्ड सीओ की कार से युवक की बाइक टकराई, नाराज आरोपी ने कर दी पिटाई
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद