23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: बरेली में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bareilly News: बरेली में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवकों अलग-अलग बाइक पर सवार थे और तेज रफ्तार में होने के कारण एक-दूसरे से टकरा गए. युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

Bareilly News: लखनऊ-बरेली हाईवे पर स्थित नगर पालिका फरीदपुर में दो बाइकों में आमने-सामने से टक्कर हो गई. जिसके चलते दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा. इसके बाद दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में चीख-पुकार मच गई.

दरअसल, शुक्रवार शाम थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव चाहरपुर गौटिया निवासी 20 वर्षीय सतीश कुमार बीसलपुर जनपद पीलीभीत की तरफ जा रहे थे. जबकि थाना भुता क्षेत्र के गांव भीकमपुर के 22 वर्षीय नरेश पाल बाइक से फरीदपुर बाजार जा रहे थे. दोनों बाइकों की गति काफी तेज थी जिसके चलते हाजीपुर खजुरिया गांव के सामने दोनों की टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Also Read: Bareilly News: खाद का उपयोग नहीं कर पा रहे किसान, सरकार कम करे दाम, बोले पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद घटनास्थल पर दोनों मृतकों के परिजन पहुंचे. वे चीख-चीख कर रो रहे थे. परिजनों को रोता देख राहगीर भी दुखी हो गए. पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Also Read: Bareilly News: घनी आबादी में पटाखे बेचने पर सख्ती, 200 दुकानों पर पुलिस कार्रवाई का खतरा

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें