Bareilly News: उत्तराखंड के कान्वेंट स्कूलों में पढ़ने वाले रईसों के बच्चों को स्मैक के नशे का शौकीन बनाने वाले इनामी तस्कर रिफाकत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 254 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख बताई जा रही है. स्मैक तस्कर रिफाकत पर 15000 का इनाम था. इससे पहले पकड़े गए स्मैक तस्कर उस्मान और शाहिद उर्फ कल्लू ने रिफाकत का नाम लिया था.
बरेली की नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के स्मैक तस्कर रिफाकत को शनिवार दोपहर बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 254 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. रिफाकत लंबे समय से स्मैक तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था. वह पड़ोसी प्रदेश उत्तराखंड के कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़ने वाले करोड़पतियों के बच्चों को स्मैक का शौकीन बना रहा था. वह इन स्कूलों में स्मैक की सप्लाई कराने के साथ ही युवाओं को नशे का आदी बनाने में लगा था.
Also Read: Bareilly News: बरेली में मेडिकल स्टोर से अफीम की तस्करी, STF की छापेमारी में तस्कर गिरफ्तार
कॉन्वेंट स्कूलों के बच्चे अक्सर बरेली में भी स्स्मैक खरीदने आने लगे थे. बरेली जंक्शन पर जीआरपी ने कई लोगों को स्मैक की खरीदारी के दौरान पकड़ा था. पिछले दिनों पकड़े गए तस्कर उस्मान ने रिफाकत से माल खरीदने की बात कहीं थी. इसके साथ ही सपा सभासद शाहिद उर्फ कल्लू ने भी रिफाकत का नाम कुबूला था. आरोपित से बारादरी पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
Also Read: Bareilly News: प्रेम प्रसंग के कारण युवक की पीटकर हत्या, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
स्मैक तस्करों ने नशे के इस धंधे से बरेली में अकूत संपत्ति अर्जित कर ली थी. इस पर पुलिस और बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. स्मैक तस्करों के शादी हॉल और कोठियों पर बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) की टीम ने बुल्डोजर तक चलवा दिए हैं. कई तस्करों की संपत्ति कुर्क कर दी गई.
स्मैक तस्करी का बरेली से शुरू हो रहा धंधा उत्तराखंड राज्य से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में फैला चुका है. बरेली के तस्कर दोनों ही राज्यों में स्मैक की सप्लाई लंबे समय से करते आ रहे थे. अब इनके रैकेट पर पुलिस शिकंजा कस रही है लेकिन बड़े कारोबारियों पर हाथ डालने से बच रही है.
Also Read: बरेली के स्मैक किंग रिफाकत का गुर्गा राजा गिरफ्तार, झारखंड कनेक्शन का खुलासा
(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)