15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: बरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, यामीन सर्राफ लूटकांड के दो आरोपियों को दबोचा, अवैध हथियार भी किए बरामद

Bareilly Crime News: बरेली में सोमवार दोपहर यामीन सर्राफ लूटकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी शाहजहांपुर के शातिर अपराधी हैं. शहर के बारादरी थाना क्षेत्र में 19 दिसंबर को सर्राफा कारोबारी यामीन को लूट लिया था.

Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ के बाद गोतस्कर मुख्तयार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सोमवार दोपहर यामीन सर्राफ लूटकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी शाहजहांपुर के शातिर अपराधी हैं. शहर के बारादरी थाना क्षेत्र में 19 दिसंबर को सर्राफा कारोबारी यामीन को लूट लिया था.

बारादरी थाना पुलिस ने धारा 392 में एफआईआर दर्ज कर अपराधियों की तलाश में जुटी थी. सोमवार को बारादरी थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने घटना का खुलासा किया. पुलिस ने घटना के शातिर अपराधी शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी पिंक और साजिद को पुलिस मुठभेड़ के बाद हरुनगला-भरतौल रोड पर आवश्यक वस्तु गोदाम के पास से गिरफ्तार किया है.

Also Read: UP: शिमला से ठंडा हुआ बरेली, कड़ाके की ठंड के बीच मना New Year का जश्न, जानें शीतलहर से कब मिलेगी निजात

आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की. इसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की. इसमें पिंकू के बाये पैर मे गोली लगी है. उसको इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही तीसरा साथी रंजीत वर्मा फरार है.

दुकान से आते वक्त की थी लूट

शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के पुराना शहर में यामीन की क्वालिटी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. वह 19 दिसंबर को दुकान बंद कर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यामीन से हथियारों से लैश बदमाशों ने लूट की. उनके पास से ज्वैलरी और करीब 40 हजार रूपये की लूट की थी.

आरोपी पर 27 मामले दर्ज

शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी पिंकू सिंह पर हत्या, लूट, डकैती, हत्या की कोशिश समेत कई गंभीर धाराओं में अलग-अलग थानों में 27 मुकदमे दर्ज हैं. साजिद पर 10 मुकदमें हैं, जबकि फरार आरोपी रंजीत वर्मा पर भी आधा दर्जन से अधिक मुकदमें हैं.

क्या कहा एसपी सिटी ने

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि यामीन सर्राफ से शाहजहांपुर के तीन बदमाशों ने 19 दिसंबर को लूट की थी. वाहन चेकिंग के दौरान पिंकू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ साजिद भी हिरासत में है, लेकिन रंतीज वर्मा फरार है. आरोपियों से अवैध तमंचा, और कारतूस बरामद हुए हैं.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें