24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: दुकानदार के घर से प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद, जांच के लिए भेजा गया नमूना

किराना व्यापारी काफी समय से घर से ही प्रतिबंधित आक्सीटोसिन इंजेक्शन की बिक्री लोगों को कर रहा था.

Bareilly News: बरेली में किराना दुकानदार के घर से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित आक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद हुए. वो काफी समय से प्रतिबंधित इंजेक्शन का कारोबार करता था. शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने छापा मारा. इसके बाद किराना दुकानदार के घर से प्रतिबंधित आक्सीटोसिन के 430 इंजेक्शन की वॉइल जब्त की. टीम ने जांच के लिए नमूना ले लिया है.

एफएसडीए टीम को शुक्रवार दोपहर शहर के कैंट स्थित सदर बाजार में किराना व्यापारी के घर पर अवैध तरीके से प्रतिबंधित आक्सीटोसिन इंजेक्शन रखे होने की सूचना मिली थी. किराना व्यापारी काफी समय से घर से ही प्रतिबंधित आक्सीटोसिन इंजेक्शन की बिक्री लोगों को कर रहा था. सूचना मिलते ही एफएसडीए आयुक्त ने इंजेक्शन पकड़ने के निर्देश दिए. सहायक आयुक्त औषधि के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंह पुलिस के साथ कैंट स्थित सदर बाजार में गुरुद्वारा रोड पर पहुंचे. जहां संजय केसरवानी के घर के पास ही किराना की दुकान पर छापा मारा. दुकान से कुछ नहीं मिला. फिर टीम ने मकान पर छापा मारा.

टीम ने उनके घर से बड़ी मात्रा में आक्सीटोसिन के इंजेक्शन बरामद किए. कई पेटियों में सौ मिली लीटर के 430 वायल घर में रखे हुए थे. इनकी कीमत करीब 20,000 रुपए बताई जा रही है. टीम ने आक्सीटोसिन इंजेक्शन जब्त कर लिए. उनमें से कुछ नमूने जांच को लिए गए हैं. औषधि निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट में परिवाद दर्ज किया जाएगा.

(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Also Read: Bareilly News: प्रेम प्रसंग के कारण युवक की पीटकर हत्या, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें