Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली की बहेड़ी कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही को लेकर 6 सितंबर की रात विवाद हो गया था. इसमें एक सिपाही ने सरकारी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी. हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी. मगर, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मामले को गंभीरता से लेने के बाद थाने के इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना, इंस्पेक्टर क्राइम और तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था. मगर, महिला सिपाही का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के साथ ही सपा ने भी ट्विटर पर यूपी सरकार को इस घटना को लेकर घेरा था. जिसके चलते शनिवार शाम महिला सिपाही का चित्रकूट तबादला कर दिया गया है. इसके साथ ही एसपी कार्मिक अखिलेश कुमार ने बरेली पुलिस को कार्यमुक्त करने के बाद अवगत कराने की बात कही है.
बहेड़ी कोतवाली में एक महिला सिपाही और एक सिपाही के बीच काफी समय से नजदीकियां थी. मगर, थाने का ही दूसरा सिपाही महिला सिपाही से अपनी नजदीकी बढ़ाने लगा. इसी को लेकर महिला सिपाही के घर के बाहर दोनों सिपाहियों की मारपीट हो गई थी. मगर, उस वक्त थाने में ही मामला दबा दिया गया.यह मामला सोमवार रात फिर बढ़ गया. जिसके चलते सिपाही मोनू और योगेश के बीच थाने में ही झड़प हो गई. सिपाही मोनू ने दरोगा की ड्यूटी के बाद जमा की गई सरकारी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी. यह दोनों गोलियां किसी को नहीं लगी, लेकिन थाने में अफरा तफरी मच गई. कोतवाली का गेट बंद कर मामले को दबाने की कोशिश की गई.
Also Read: Bareilly: अश्लील वीडियो बनाकर की ब्लैकमेलिंग तो दोस्त ने उठाया खौफनाक कदम, काट दिया प्राइवेट पार्ट
मगर, यह जानकारी एसएसपी को लगी.उन्होंने एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह को भेजकर रिपोर्ट तलब की.जांच में मामला सही मिला.इसके बाद सिपाही मोनू, योगेश और मनोज को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही मामले की जानकारी न देने के आरोप में इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया. बहेड़ी सर्किल के सीओ डॉ.तेजवीर सिंह को सर्किल से हटाकर शहर के सर्किल तीन का सीओ बनाया गया है,जबकि बहेड़ी में नई सीओ डॉ. दीपशिखा अहिवरन को जिम्मेदारी दी गई.मगर, शनिवार को महिला सिपाही का लखनऊ से एसपी कार्मिक ने चित्रकूट तबादला किया है.महिला सिपाही मूल रूप से मुजफ्फरनगर की है.एसपी कार्मिक ने कार्यमुक्त होने के साथ ही चित्रकूट जनपद में ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं.
वायरल वीडियो के बाद दर्ज कराया मुकदमा
सोशल मीडिया पर घटना के बाद महिला सिपाही का एक वीडियो वर्दी और सादा कपड़ों में मॉल के बाहर खड़े होने का वायरल होने लगा.इसमें एक गाना भी था.जिसके चलते महिला सिपाही की तरफ से एफआईआर कराई गई थी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली