20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: लापता बच्चे की तलाश में गुवाहाटी एक्सप्रेस में खोजबीन, ट्रेन रूकने से यात्रियों में नाराजगी

बच्चे की तलाश के लिए ट्रेन को काफी देर तक प्लेटफार्म एक पर खड़ा किया गया. इससे यात्रियों ने नाराजगी जताई. इसके बाद ट्रेन रवाना हुई.

Bareilly News: उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर गुरुवार दोपहर लालगढ़ से न्यू तिनसुकिया जाने वाली 15910 गुवाहाटी एक्सप्रेस के एक-एक कोच को बरेली जंक्शन पर तलाशा गया. ट्रेन में 14 वर्षीय बच्चे के बिहार के समस्तीपुर स्टेशन के लिए चढ़ने की सूचना थी. बच्चे की तलाश के लिए ट्रेन को काफी देर तक प्लेटफार्म एक पर खड़ा किया गया. इससे यात्रियों ने नाराजगी जताई. इसके बाद ट्रेन रवाना हुई.

गुवाहाटी एक्सप्रेस गुरुवार को 45 मिनट देरी से चल रही थी. बरेली जंक्शन पर दोपहर 12.30 बजे आने वाली ट्रेन के आने से पहले ही मुरादाबाद कंट्रोल रूम से मैसेज आया. जिसके चलते ट्रेन के बरेली जंक्शन पर आने से पहले ही जीआरपी और आरपीएफ ने मोर्चा संभाल लिया. यह ट्रेन बरेली में 1.17 बजे पहुंची.

ट्रेन के जनरल कोच से लेकर स्लीपर और एसी कोच में गुमशुदा बच्चे की तलाश की गई. मगर, ट्रेन में बच्चा कहीं नहीं मिला.

कंट्रोल रूम ने बच्चे के चॉकलेटी कलर की जैकेट और नीली जींस पहने होने की सूचना दी थी. दो मिनट रुकने वाली ट्रेन पांच मिनट खड़ी रही. पहले से ही 50 मिनट देरी से चलने वाली ट्रेन के यात्री खफा हुए. उन्होंने स्टेशन मास्टर से शिकायत की. इसके बाद ट्रेन 1:22 पर रवाना हुई. वहीं, शाहजहांपुर स्टेशन पर तलाशी की गई.

(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Also Read: बरेली आ रहे BJP के ‘चाणक्य’, जन विश्वास यात्रा में होंगे शामिल, शहनाई की धुन से अमित शाह का स्वागत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें