16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली के सपा संगठन में बदलाव तय, लेकिन पहले राष्ट्रीय-प्रदेश कमेटी का ऐलान, जानें किस-किस को मिलेगी जिम्मेदारी

यूपी निकाय चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बरेली के सपा संगठन में बड़ा बदलाव होना तय माना जा रहा है. मगर, यह बदलाव 10 फरवरी के करीब होगा. इससे पहले राष्ट्रीय और प्रदेश कमेटियों का ऐलान करने की तैयारी है. इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को जगह मिलेगी.

Bareilly News: समाजवादी पार्टी (SP) यूपी नगर निकाय और लोकसभा चुनाव से पहले संगठन मजबूत करने की कोशिश में जुट गई है. इसके लिए एक-एक नाम पर चर्चा हो रही है. बरेली के संगठन में भी बड़ा बदलाव होना तय माना जा रहा है. मगर, यह बदलाव 10 फरवरी के करीब होगा. इससे पहले राष्ट्रीय और प्रदेश कमेटियों का ऐलान करने की तैयारी है. इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को जगह मिलेगी.

शिवपाल यादव और उनके बेटे को मिलेगी जगह

शिवपाल सिंह यादव के पुत्र को फ्रंटल संगठन में जगह मिलेगी. इसके साथ ही दलित और ओबीसी नेताओं को बड़ी संख्या में संगठन में जिम्मेदारी देनी की तैयारी है. सपा के विश्वसनीय सूत्रों की मानें, तो प्रदेश कमेटी में पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, पूर्व मंत्री अताउर्ररहमान, पूर्व विधायक विजय पाल सिंह को पद मिलने की उम्मीद है.

यादव वोटबैंक पर पकड़ मजबूत करने की तैयारी में पार्टी

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का बेस वोट यादव, भाजपा की तरफ गया था. इसको रोकने के लिए बरेली में यादव नेता के हाथ में कमान दी जा सकती है. क्योंकि, पार्टी ने कई बार अन्य जातियों के नेताओं के हाथ में जिले की कमान दी. मगर, वह अपनी बिरादरी का वोट पार्टी से नहीं जोड़ पाए. इसका विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को नुकसान भी हुआ है. इसलिए पार्टी अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.

जिलों से मांगी गोपनीय रिपोर्ट

सपा संगठन के गठन और विस्तार को लेकर गंभीर है. इसको लेकर जिलों से गोपनीय रिपोर्ट लेनी शुरू कर दी गई है. सपा राष्ट्रीय और यूपी से लेकर जिलों तक में नए पदाधिकारियों के नाम का ऐलान करने की तैयारी में है.

यूपी के नेताओं को अन्य प्रदेश में मिलेगी जिम्मेदारी

सपा मुखिया अखिलेश यादव पार्टी का विस्तार देश के अन्य राज्यों में करना चाहते हैं. इसलिए नेशनल और स्टेट कोर्डिनेटर बनाने की कवायद शुरू हो गई है. बरेली के एक नेता को मध्यप्रदेश में जिम्मेदारी देने की तैयारी है.

मुस्लिम लीडरशिप पर फोकस

सपा पर मुस्लिम नेता मुहम्मद आजम खां के साथ खड़े नहीं होने का आरोप है. इसके साथ ही विधायक शहजिल इस्लाम, नाहिद हसन और इरफान सोलंकी के मामलों में भी सिर्फ खानापूर्ति की बात कही जा रही है. इसलिए मुस्लिम लीडरशिप को भी बढ़ाया जाएगा. इसके लिए कवायद शुरू हो गई है.

शिवपाल को खुश करने में जुटे नेता, दे रहे हैं हाजिरी

सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव कुछ वर्षों से पार्टी से अलग थे. इसलिए पार्टी के नेताओं ने उनसे दूरी बना ली थी. मगर, अब फिर उनका कद बढ़ाने की तैयारी है. उनके और अखिलेश यादव के रिश्ते बेहतर हैं. इसलिए पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव से रिश्ते ठीक करने की फिराक में जुट गए हैं. उनके यहां हाजिरी देने के साथ ही उनके करीबी फरहत मियां के पास भी लखनऊ में स्थित दरगाह दादा मियां पर हाजिरी के बहाने जा रहे हैं.

Also Read: बरेली-मुरादाबाद MLC सीट जीतने को SP ने बनाई रणनीति, शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली का वादा, BJP पर कही ये बात

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें