20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली एसटीएफ ने शाहजहांपुर पुलिस के साथ 13.20 करोड़ की अफीम पकड़ी, झारखंड से उत्तराखंड में होनी थी सप्लाई

बरेली एसटीएफ ने शाहजहांपुर पुलिस के साथ चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 13 किलो 200 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13.20 करोड़ है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के थाना रामचंद्र मिशन (आरसी मिशन) थाना क्षेत्र से बरेली एसटीएफ, शाहजहांपुर एसओजी और पुलिस टीम ने 13 किलो 200 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम पकड़ी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस अफीम की कीमत 13.20 करोड़ है. चारों तस्करों को गिरफ्तार कर मुकदमा कायम कर लिया गया है. अफीम तस्करों ने झारखंड से अफीम की तस्करी कर उत्तराखंड में सप्लाई करने की बात कबूल की है. इनके पास से एक स्कॉर्पियो कार, एक बोलेरो पिकअप और 53 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं.

काफी समय से चल रहा ड्रग्स की सप्लाई का धंधा

उत्तराखंड के शिक्षण संस्थाओं में काफी समय से ड्रग्स की सप्लाई का धंधा चल रहा है. यहां के शिक्षण संस्थाओं में एजुकेशन लेने वाले स्टूडेंट्स को ड्रग्स की लत लगाई जा रही है, जिसके चलते यूपी, झारखंड, दिल्ली से ड्रग्स की सप्लाई शिक्षण संस्थाओं के स्टूडेंट को करने की बात काफी समय से सामने आ रही हैं.

Also Read: Bareilly News: बरेली में टीचर पति-पत्नी को फोन पर मिल रही जान से मारने की धमकी, पुलिस ने उठाया ये कदम
13.20 करोड़ की अफीम बरामद

रविवार को बरेली एसटीएफ, शाहजहांपुर एसओजी और पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लायर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के किच्छा थाना क्षेत्र के गांव पंढरी निवासी बलबीर सिंह, अवतार सिंह, बरेली जनपद के बहेड़ी थाना क्षेत्र के शेखूपुर दक्षिणी मोहम्मदपुर निवासी काशिव, बहेड़ी थाना क्षेत्र के खकई नगर निवासी खूबकरण को आरसी मिशन थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे से गिरफ्तार किया है. इनके पास से 13 किलो 200 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13.20 करोड़ है. इसके साथ ही एक बोलेरो पिकअप कार, एक स्कॉर्पियो, चार मोबाइल और 53 हजार नगद बरामद हुए हैं.

Also Read: Bareilly News: बरेली में ADG ने की फुट पेट्रोलिंग, रमजान-नवरात्र को लेकर परखी सुरक्षा व्यवस्था
इससे पहले भी अफीम तस्कर हो चुके हैं गिरफ्तार

चारों अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर मुकदमा कायम किया गया है. इसके बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. गिरफ्तार करने वाले टीम में एसटीएफ़ बरेली के प्रभारी अजय पाल सिंह, एसओजी प्रभारी रोहित कुमार, मौज्जम अली, जगबीर सिंह समेत आदि शामिल हैं. इससे पहले भी कई अफीम तस्करों को शाहजहांपुर और बरेली से पकड़ा जा चुका है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें