उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चोर पंजाब नेशनल बैंक की शेरपुर कला शाखा में सात फीट लंबी सुरंग बनाकर घुस गए.चोरों ने स्ट्रांग रूम का एक गेट खोलकर शीशा भी तोड़ दिया,लेकिन वह स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुँच पाएं.चोर दिन निकलने के कारण फरार हो गए.पुलिस ने जांच पड़ताल कर घटना के खुलासे को टीम बना दी है.
पंजाब नेशनल बैंक की शाखा शेरपुर कलां के भवन के पास एक मकान का निर्माण हो रहा है. पुलिस को उन पर ही शक है.जिसके चलते पुलिस ने मकान मालिक और निर्माण कार्य करने वाले दो मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना का शीघ्र खुलासा कराने के निर्देश सीओ को दिए.
सीओ वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि बैंक शाखा में चोरी की कोशिश को लेकर दी गई तहरीर पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. घटना के खुलासे के लिए टीम बनाई गई है.उन्होंने शीघ्र ही घटना के खुलासे का भरोसा दिलाया.
पुलिस की फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर जांच की. डॉग स्क्वॉड भी पहुंचा. खोजी कुत्ता सुरंग को सूंघने के बाद बैंक शाखा के पीछे आबादी में करीब पांच सौ मीटर दौड़कर एक निर्माणाधीन भवन के पास रुक गया.इस मकान मालिक और मजदूरों से ही पूछताछ चल रही है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद