Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली से मेरठ एसटीएफ यूनिट के इंस्पेक्टर ने बिथरी चैनपुर थाना पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. दो आरोपियों से 2.75 करोड़ कीमत की 2780 ग्राम स्मैक बरामद की. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस में एफआईआर दर्ज की. इसके साथ ही पिता पुत्र से डोडा पोस्त और चूर्ण बरामद किया है.
मेरठ एसटीएफ की टीम ने बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर खजुरिया तिराहे के पास बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया. उनकी तलाशी की गई. दोनों के पास से 2780 ग्राम स्मैक बरामद हुई. बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.75 करोड़ बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की. इसमें आरोपियों ने फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के खनी नवादा निवासी संतराम, और लालाराम बताया.
इनके पास से दो मोबाइल फोन वीवो, 2560 रूपये नगद और हीरो शाइन बाइक यूपी 25 बीएन 7404 को भी एसटीएफ टीम ने कब्जे में ले लिया. इस कार्रवाई के दौरान एसटीएफ यूनिट के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार, बिथरी चैनपुर थाने के सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह और सिपाही शिव कुमार मौजूद थे.
बरेली की अलीगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के खेलम गांव निवासी चंद्रपाल, और उनके पुत्र महेंद्र को डोडे के साथ हिरासत में लिया है. आरोपियों के पास से चार प्लास्टिक के कट्टों में 58.600 किलोग्राम डोडा पोस्ता बरामद हुआ. इसके साथ ही एक कट्टे में 7.150 किलोग्राम डोडा चूर्ण बरामद हुआ है. दोनों आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली