बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल के शाहजहांपुर में तेज रफ्तार एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार देवर, भाभी और भतीजे की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही साइबर क्राइम की टीम ने खाते से उड़ाई गई रकम को वापस दिलाया. शाहजहांपुर के जैतीपुर थाना क्षेत्र के लालपुर बड़ा गांव निवासी रामदीन (29 वर्ष), अपनी भाभी सुरजा देवी (30 वर्ष) और भतीजे निशांत (3 माह) के साथ भाभी के मायके से रोजा थाना क्षेत्र के जमुका लौट रहे थे. इसी दौरान मीरानपुर कटरा मंडी के पास तेजी से सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने आरोपी ट्रक को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सौंपा. पुलिस ने तीनों घायलों को बरेली जिला अस्पताल रेफर किया. मगर, रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया. मृतक महिला के पति रामकिशोर की 6 महीने पहले मौत हो गई थी.
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी हुलासी राम की बेटी रामादेवी (30वर्ष) को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. रामा देवी के बड़े भाई कल्लू ने बताया कि रामा रोजाना की तरह मकान के बरामदे में लगे अपने बिस्तर पर सोई थी. रात एक बजे रामा देवी पर घायल कर दिया. वह खुद अंदर कमरे में सोएं हुए थे. पंखे की आवाज के चलते बाहर की आवाज कमरे में सुनाई नहीं दे रही थी. रात को कमरे से बाहर निकले. इसी दौरान रामा देवी घायल अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थी. रामा देवी को इलाज के लिए पहले स्थानीय डॉक्टर के पास ले लिया और फिर घटना की शिकायत की. रामा देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के खजुरिया जुल्फिकार गांव निवासी शमशाद खान के खाते से साइबर अपराधियों ने फर्जी तरीके से 190799 रुपए निकाल लिए थे. शनिवार को क्राइम सेल ने 99,999 रुपये वापस करा दिए. इस मामले में 15 मार्च को एसएसपी से शिकायत की गई थी. शमशाद खान ने बताया कि अज्ञात फोन करने वाले ने उसके फोन पर फ्रिज रिपेयरिंग के नाम पर बातचीत कर खाते से 190799 रुपए निकाले लिए. एसएसपी ने साइबर क्राइम सेल की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए. टीम ने शनिवार को शमशाद खान के खाते से उड़ाए गए 99999 रुपए वापस कराए.
Also Read: सीएम योगी का ऐलान, यूपी में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों के हुए नुकसान का मिलेगा मुआवजा
शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला हजियापुर निवासी यामीन और बारादरी के सकलैन नगर निवासी इरफान को पुलिस ने हजियापुर पीली मिट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे. लेकिन, वह फरार चल रहे थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
शहर के बारादरी थाना क्षेत्र की सनराइज कॉलोनी निवासी सूरजपाल को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. सूरजपाल को पुलिस ने रोक कर जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली