20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: भाजपा में सिद्धराज के स्वागत पर बवाल, नगर उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह

आंवला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सिद्धारज सिंह भाजपा में शामिल होने के बाद शुक्रवार को बरेली लौटे थे. उनका फरीदपुर में भाजपाईयों ने स्वागत किया, लेकिन स्वागत के बाद फरीदपुर के भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया.

Bareilly News: आंवला लोकसभा के पूर्व सांसद कुंवर सर्वराज सिंह के बेटे और आंवला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सिद्धारज सिंह भाजपा में शामिल होने के बाद शुक्रवार को बरेली लौटे थे. उनका फरीदपुर में भाजपाईयों ने स्वागत किया, लेकिन स्वागत के बाद भाजपा में बखेड़ा हो गया. फरीदपुर के भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने विधायक पर स्वागत का विरोध करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही नाराजगी जताने की बात कही है. हालांकि, जिला संगठन ने ऐसे आरोपों का खंडन किया है.

सिद्धराज सपा के टिकट पर लड़ चके हैं चुनाव

सिद्धराज सिंह ने वर्ष 2017 में सपा के टिकट पर आंवला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. यहां उनको भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह ने मामूली अंतर से चुनाव हराया था. मगर, एक दिन पूर्व लखनऊ में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने सिद्धारज सिंह की भाजपा में ज्वाइनिंग कराई थी. लखनऊ से वह शुक्रवार शाम बरेली लौट रहे थे. उनका फरीदपुर में भाजपाइयों ने स्वागत किया. मगर, नगर अध्यक्ष नगर उपाध्यक्ष दिनेश सिंह का कहना है कि कार्यालय के बाहर सिद्धराजसिंह का स्वागत करने से विधायक नाराज हो गए हैं.

विधायक की नाराजगी पर दिया इस्तीफा

भाजपा नगर अध्यक्ष ने कहा कि विधायक ने स्वागत करने पर नाराजगी जताई. इस कारण से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही जिला अध्यक्ष से इस्तीफा स्वीकार करने का निवेदन किया है. उनका कहना है कि कार्यालय के बाहर सिद्धारज सिंह का स्वागत किया था. कोई भी पार्टी में शामिल होता है, तो उसका स्वागत किया जाता है. इससे ही विधायक नाराज हो गए. जिसके चलते इस्तीफा दे दिया है.

Also Read: Bareilly News: बैंक कर्मियों का ऐलान, निजीकरण के खिलाफ लड़ाई को बनाएंगे जन आंदोलन
जिलाध्यक्ष ने कही ये बात

जिलाध्यक्ष आंवला वीर सिंह पाल का कहना है, किसी ने किसी का स्वागत करने को मना नहीं किया है और ना ही कोई नाराज है. विधायक स्वागत करने से मना क्यों करेंगे. कोई गलतफहमी है. मामला बातचीत के बाद सुलझने की उम्मीद जताई है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें