29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP MP वरुण गांधी का दावा, निजीकरण के कारण 5 साल में 18 लाख से अ​धिक लोग नौकरी से निकाले गए

सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को दावा किया है कि निजीकरण के कारण यूपी के 18 लाख लोगों को पांच साल में नौकरी से हटाया गया है.यूपी पहले से ही बेरोजगारी की चपेट में था, अब 18 लाख लोगों का आंकड़ा और बढ़ा है. इसका असर करीब एक करोड़ परिवारों पर पड़ेगा.

बरेली : यूपी की पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा सांसद वरूण गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी सरकार को घेरा.पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र की बीसलपुर विधानसभा के गांवों में आयोजित कार्यक्रम में सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को कहा कि निजीकरण की वजह से यूपी के 18 लाख लोगों को पिछले पांच साल में नौकरी से हटाया गया.यूपी पहले से ही बेरोजगारी की चपेट में था.मगर, अब 18 लाख लोगों का आंकड़ा, और बढ़ा है.इसका असर करीब एक करोड़ परिवारों पर पड़ेगा.बोले,सरकारी नौकरी पहले आम आदमी के लिए थी.उसको अप्लाई करने के तुरंत बाद मिल जाती थी.मगर, अब निजीकरण के बाद से नौकरी मिलना मुश्किल हुआ है.अब नौकरी के बारे में सोचना भी कठिन लगता है.यही वजह है ​कि भारत दो बन गए हैं.एक भारत में लोग आसानी से दौड़ रहे हैं, लेकिन दूसरे भारत का भट्टा बैठता जा रहा है.पिछले सात साल में 28 करोड़ लोगों ने सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाएं दीं, लेकिन नौकरी मात्र 7 लाख लोगों को मिल पाई.सांसद बोले, पहले हमारे देश में इंजीनियर की बहुत बड़ी नौकरी मानी जाती थी, लेकिन आज इंजीनियर का सबसे बुरा हाल है.प्रत्येक वर्ष 15 लाख से अधिक इंजीनियर पढ़ाई कर निकलते हैं, लेकिन नौकरी मात्र 15 फीसदी लोगों को मिलती है.एक गांव का किसान कर्ज लेकर अपने बेटे को पढ़ाता है, लेकिन जब उसको नौकरी नहीं मिलती, तो सोचो उसके दिल पर क्या गुजरती होगी.इस वक्त में कर्ज लेकर पढ़ाई करना आसान नहीं है.बोले, मौजूदा समय में अस्थाई रोजगार बढ़ रहा है, जो संविदा पर हैं.उनकी नौकरी कब छीन ली जाए.यह कुछ भी नहीं जा सकता.निजीकरण की वजह से ही सभी नौकरियां संविदा पर हो गई हैं.

दो दिवसीय दौरे पर आए सांसद

सांसद वरुण गांधी बोले कि एक अफसर, या आर्मी का योद्धा बनने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है.अग्निवीरों से पांच साल सेवा लेने के बाद उनको निकाला जाएगा. गांव लौटने के बाद जब उनके पास गांव में कोई काम नहीं होगा,तो भला वह क्या करेंगे. क्या यह सेना का अपमान नहीं है ?. सांसद बोले, पिछले आठ सालों में वास्तिवक वेतन मात्र एक फीसदी बढ़ा है, लेकिन महंगाई कई गुना बढ़ी है.इसका असर आम लोगों पर पड़ रहा है.लोगों के पास की जमापूंजी थी. वह इस महंगाई ने खत्म कर दी.

सांसद वरुण गांधी लोकसभा क्षेत्र में दो दिन के दौरे पर आए हैं.उन्होने बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के अभय भगवंतपुर, सोरहा, मझगवां, रड़ेता, रोहनिया भूड़ा आदि गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया.साथ ही लोगों की समस्साएं सुनी.इस दौरान सांसद सचिव कमलकांत, प्रभारी गोपाल ,राजेश सिंह, अचल दीक्षित, बंटी गुप्ता, तिलक शर्मा, सूरज शुक्ला, शिवेंद्र शुक्ला,भरत शर्मा, प्रकाश शर्मा, अनमोल सिंह, बंटी मिश्रा, विमल शुक्ला, राजू जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, सुशील शर्मा, अमर सिंह, ललित मोहन गंगवार, अमर जायसवाल, सुमित मिश्रा, दीपक पांडेय आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें