17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली की सपा में बसपा के ट्रेंड का आगाज, अखिलेश की सभा में प्रत्याशियों से चार-चार लाख की मांग

समाजवादी पार्टी में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसपा के ट्रेंड यानी 'वसूली' का आगाज शुरू हो चुका है. अखिलेश यादव की जनसभा के नाम पर सभी नौ प्रत्यशियों से चार-चार लाख रुपये की मांग की गई है. जिसका सभी ने विरोध किया है.

Bareilly News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में बसपा के ट्रेंड यानी ‘वसूली’ का आगाज शुरू हो चुका है. सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की जनसभा के नाम पर सभी नौ प्रत्यशियों से चार-चार लाख रुपये की मांग की गई है. इसका पुराने सपाईयों ने विरोध जताया है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बरेली कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. वह 12 के बजाय 10 फरवरी को आएंगे. उनकी गुरुवार को शहर के मैथोडिस्ट इंटर कॉलेज में जनसभा है, लेकिन इस जनसभा के आयोजन के लिए संगठन की तरफ से सभी नौ प्रत्याशियों से चार-चार लाख रुपये की मांग की गई है. कुछ प्रत्यशियों ने यह रकम दे दी है. हालांकि, पार्टी के पुराने प्रत्यशियों ने इंकार कर दिया है.

सपा, भाजपा और कांग्रेस में टिकट के नाम पर प्रत्यशियों से कोई राशि नहीं ली जाती है. इसके साथ ही सपा प्रमुख और बड़े नेताओं के कार्यक्रम के खर्च की राशि भी लखनऊ पार्टी कार्यालय से संगठन को आती है. इस चुनाव में सपा भी बसपा के ट्रेंड (वसूली) पर आ गई है.

Also Read: स्वर्गीय लता मंगेशकर मां सरस्वती की थी अवतार, उनके गीतों से गुलजार रहेगी धरती – महामंडलेश्वर

पुराने सपाईयों ने दबीं जुबां से बताया कि वर्तमान में सपा संगठन की बागडोर बसपा के पूर्व नेता के हाथ में है. इसीलिए बसपा का कल्चर सपा में लागू किया जा रहा है. जनसभा के मंच से लेकर कार्यक्रम में 10 लाख का भी खर्च नहीं है. लेकिन, 36 लाख की वसूली चल रही है. इससे पहले टिकट दिलाने के नाम पर भी कई दावेदारों से वसूली की शिकायत आई थीं. इस मामले में जिलाध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गई. लेकिन, उनका फोन नहीं उठ सका.

Also Read: UP Election: बरेली की बहेड़ी-नवाबगंज विधानसभा का सियासी पारा चरम पर, पीएम-सीएम की इस तारीख को होगी जनसभा

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें