14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली-दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसे में कार सवार पिता समेत दो पुत्रों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे पटियाला

बरेली- दिल्ली हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से कार रोड के नीचे गड्ढे में गिर गई. जिसमें पंजाब के पटियाला निवासी परमजीत सिंह और उनके दो पुत्रों की मौत हो गई. मृतक की पत्नी समेत दो रिश्तेदार घायल हैं.

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली- दिल्ली हाईवे पर धनेटा टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से कार रोड के नीचे गड्ढे में गिर गई. जिसमें पंजाब के पटियाला निवासी परमजीत सिंह और उनके दो पुत्रों की मौत हो गई. मृतक की पत्नी समेत दो रिश्तेदार घायल हैं. जहां सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह सभी बरेली में आयोजित एक शादी समारोह से वापस पटियाला लौट रहे थे. इस दौरान टोल प्लाजा पर टोल का रिचार्ज कराने रुके थे. तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. हादसे की खबर से शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

बरेली-दिल्ली हाईवे पर कार सवार पिता समेत दो पुत्रों की मौत

शहर के कैंट थाना क्षेत्र के सदर निवासी सतवंत सिंह चड्डा के रिश्तेदार सुरेंद्र सिंह की बेटी अमनदीप कौर की रविवार को बरेली जंक्शन रोड स्थित एक होटल में शादी थी. उसकी शादी में शामिल होने सुरेंद्र सिंह की भांजी पंजाब के पटियाला निवासी बिंदु अपने पति परमजीत सिंह (45 वर्ष ), बेटे सर्वजीत सिंह (14 वर्ष), अंश सिंह (12 वर्ष) और मौसेरा भाई दारोगा हरप्रीत सिंह के साथ शामिल होने कार से बरेली आए थे. यह सभी शादी समारोह संपन्न होने के बाद सोमवार देर रात कार से पटियाला वापस लौट रहे थे.

जांच में जुटी पुलिस
Also Read: बरेली: बाजार में बिक रहा नकली टॉयलेट क्लीनर, खेप बरामद, उत्तराखंड से डिब्बे और रैपर मंगाता था गिरफ्तार आरोपी

कार दारोगा हरप्रीत सिंह चला रहे थे. वह फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के धनेटा में स्थित टोल प्लाजा से पहले फास्टैग रिचार्ज कराने रुक गए. इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से कार खाई में पलट गई. इस हादसे में कार सवार पिता परमजीत सिंह, बेटे सवर्जजीत सिंह और दूसरे बेटे अंश की मौत हो गई. जबकि मां बिंदु और रिश्तेदार हरप्रीत सिंह घायल हैं. राहगीरों ने हादसे की सूचना फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने तीन शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही क्रेन की मदद से कार को खाई में से निकाला.पुलिस हादसे के बाद जांच पड़ताल में जुटी है. मृतकों के रिश्तेदार भी पहुंच गए. उनका रो रोकर बुरा हाल है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें